homescontents

शाहरूख खान के ऑनेस्ट कोट्स । Shahrukh Khan’s Candid Quotes about life…

ByVisheshank

Feb 28, 2017 , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

-अगर आप किसी बात को तुरंत भूल जाना चाहते हैं तो समझ लीजिए यह याद रखने की बात है।
– जो आपने देखा उस पर आधा ही भरोसा कीजिए और जो सुना उस पर बिलकुल नहीं।
-नफरत के एक मिनट में प्यार के कई साल भूला दिए जाते हैं।
-मुझे इंसान की संपूर्णता पर भरोसा नहीं है। मैं मानता हूं िक इंसान के प्रयासों का मानवता पर कोई उल्लेखनीय प्रभाव नहीं पड़ता।
-कभी कष्ट नहीं उठाने वाला कभी अच्छी किस्मत वाला नहीं बन सकेगा।
-सच्चे उत्साह में बोलने की शक्ति होती है, िजस पर शक नहीं किया जा सकता।
दुनियाभर में कई रीति- रिवाज परंपरागत मूर्खताओं से भरे हैं।
-आलोचना करने में मैं बोल्ड और कठोर हूं, निश्चित रूप से सिर्फ दोस्तों की और खुद की आलोचना। इस काम से मुझे कोई रोक नहीं सकता।
-दिन में सपने देखने वाले एेसी कई चीजों में  माहिर  होते हैं जो सिर्फ रात को सपने देखने वाले हासिल नहीं कर पाते।
~लिटरेचर सबसे पवित्र काम है। यहां तक कि यही सिर्फ एक है जो इंसान के लिए फिट है। जहां तक मेरा सवाल है कोई मुझे इस राह पर चलने से डिगा नहीं सकता।
~ मुझे मूर्खों पर बहुत भरोसा है। मेरे दोस्त इसे सेल्फ-कांफिडेंस (आत्मविश्वास) कहते हैं।
~ कविता के लिए उदासी सबसे अच्छी टोन है।
लोग मुझे पागल कहते हैं, लेकिन इस सवाल का अभी जवाब नहीं मिला है कि क्या पागलपन सबसे ऊंची विद्वता नहीं है।
~हम शब्दों की दुनिया में रहते हैं। जिसे हम खामोशी कहते हैं वह सबसे आखिरी शब्द है।
~ नीच आदमी के निस्वार्थ प्रेम और सेक्रिफाइस में कुछ एेसा होता है जो उस व्यक्ति के दिल में उतर जाता है, जिसे बार-बार उसकी दोस्ती को परखने का मौका मिलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *