Inspirational Motivational Positive Life Thoughts Quotes Hindi by Shahrukh Khan

-गलतियां सभी करते हैं, आप कोई विशेष नहीं है। इसलिए जिस तरह बाकी लोग बिना अफसोस या पछतावे के जिंदगी बिता रहे हैं, वैसा ही -आप भी कर सकते हैं। जानिए कुछ तरीके जिन्हें अपनाकर वह खुलकर जीवन का लुत्फ उठाते हैं।
-दूसरों को आपकी आदतें अजीब लगती हैं तो लगने दीजिए। पर आप वैसे ही रहिए। आपके कुछ आइडिया क्रेजी हो सकते हैं, लेकिन याद रखिए क्रेज़ी आइडिया ही दुनिया में हलचल मचाते हैं।
-हर व्यक्ति में एक्टर छिपा होता है। हो सकता है कि आपने अपनी एक्टिंग स्किल्स अब तक नहीं पहचानी है तो कोई बात नहीं। अब मौका है। आपको अपनी एक्टिंग पर कोई भरोसा नहीं है तो भी ऐसा करने से बचिए नहीं।
– हो सकता है आपको जैसा महसूस हो रहा है वैसा करने से गलत नतीजे हाथ लगे हों। फिर भी अपनी दिल की आवाज सुनना मत छोड़िए। जो दिल और दिमाग कह रहा है वही करिए।
-आपको डर लग रहा है। आवाज़ कांप रही है, फिर भी जो आपके दिमाग में चल रहा है उसे बताइए। आप जानते हैं कि जो कुछ कहेंगे सब रिजेक्ट होगा तो भी अपने संस्कारों के लिए खड़े हों।
-दूसरे समय-समय पर आपकी हरकतों को जज करते हैं तो करने दीजिए। डरने की आवश्यकता नहीं है। गलत हैं तो उसे स्वीकार करिए। जिन रिश्तों से दर्द पहुंचता है उन्हें अभी के अभी अलविदा कहिए। किसी ने बहुत दर्द पहुंचाया है, उसे भी माफ करने की क्षमता रखिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *