homescontents
Professional Fashion Styles Tips Tricks Advice

Professional Fashion Styles Tips – Fashion Tricks –Fashion Advice फैशन ट्रिक्स -पर्सनलिटी निखारें

प्राकृतिक फेब्रिक्स को अधिक से अधिक इस्तेमाल करे क्यों कि गर्मियों में आपको ऐसे कपड़ों की जरुरत होती है जिसमें हवा का प्रवाह बना रहे ओर यह त्वचा को ठण्डा रखे। और पसीने को लगातार सोखता रहे। इसके लिए यह भी जरुरी है कि हल्के रंगों के वस्त्र पहने और गहरे रंगों के प्रयोग से बचे।

बड़े और बोल्ड पेटनर्स से आपका फिगर भी बड़ा दिखाई देता है। ऐसा करने से बचे। होरिजोनटल पेटनर्स से आप फैले हुए दिखाई देते है। जब की वर्टिकल पेटनर्स में आप लम्बे और स्लिम सिखाई देते है। टाउजर कफ्स से भी व्यक्ति कद में छोटा दिखाई पड़ता है। इस तरह के फैशन ट्रिक्स अजमा कर आप ट्रेंड सेटर बन सकते है। जो कि आपके व्यक्तित्व पर फवे। Professional Fashion Styles Tips Tricks Advice

वार्ड रोब में ऐसे वस्त्र रखे जो साधारण होते हुए भी असाधरण दिखाई दे और आपको स्टाइल लुक प्रदान करे। ब्लेक स्ट्राइप्ड ड्रेस शर्ट के साथ वाइट बेल्ट और डार्र्क ब्ल्यू जिंस शानदार लगेगी। इसके साथ-साथ आप एक डिजाइनर वाच और हल्की फुलकी ऐसेसरिज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे नेकलेस इत्यादि।

 Professional Fashion Styles Tips - Fashion Tricks -Fashion Advice फैशन ट्रिक्स -पर्सनलिटी निखारें

स्टाइल्स पर प्रयोग करे
कभी भी एक ही तरह के कपड़े या फैशन को ज्यादा प्रयोग न करे बल्कि अलग-अलग तरह के ड्रैसेज पर एक्सपेरिमेंट करें। यदा-कदा यह गलत भी हो सकता है। लेकिन अन्तत: आपको खुद ही तय करना पड़ेगा कि आपको क्या ज्यादा शुट करता है। लेकिन यह ध्यान रखे कि कॉंटन ही सबसे बेहतरीन वस्त्र है। जो कि आपकी त्वचा को श्वास लेने देते है।

कपड़े खरीदते समय अपने साथ किसी ऐसे व्यक्ति को लेकर जाए जो आपको भली-भांति जानता हो और ट्रायल लेते समय उसकी सलाह जरुर ले। सेल्स पर्सन पर कभी भी अन्धविश्वास न करे क्योंकि उन्हें तो अपने रेडिमेड अथवा वस्त्रों की बिक्री ही करनी है। Professional Fashion Styles Tips Tricks Advice

कभी भी ऐसे कपड़े सिर्फ इसलिए ना पहने कि ये फैशन में है बल्कि वे पहने जो आपके व्यक्तित्व पर फबते है।

कभी भी ऐसे टी-शर्ट ना पहने जिस पर बहुत बड़े स्लोगन या लोगोज बने हो ऐसा करने पर आप एक बिल बोर्ड की तरह नजर आएगे ऐसे टी-शर्ट पहनने से परहेज करे।
Special Tips:
You can also try some of the latest devices such as amazon fire stick to flaunt forever.

There are other options as well which you can try for sure…for example amazon fire stick along with all new echo dot 3rd gen.

If You are very much tech geek you can also try some of the latest products such as All new Echo dot 3rd gen.

Tags: Fashion tips, fashion tips 2022, fashion tips for the teenage girl, college fashion tips, fashion tips 2022, fashion tips for men, fashion tips in Hindi, fashion tips for body types, fashion tips 2022,,Fashion – 2022 Latest Fashion Trends,Fashion News,  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *