homescontents
Ijyaraj Singh

Maharaj Kumar Ijyaraj Singh Biography in Hindi

फरवरी 1965 को राज परिवार में जन्मे युवा सांसद इज्यराजसिंह  Ijyaraj Singh को स्वयं भी पता नहीं था कि वे एक दिन सांसद बनकर आम जनता की सेवा कर सकेंगे। अपनी भोली और लुभावनी मुस्कान से आम जनता का दिल जीतने वाले इज्यराजसिंह अपनीे कार्य शैली के कारण जन जन के चहेते बन चुके हैं और अपनी सभाओं में टेबल कुर्सी के बजाए जमीन पर चौपाल लगाकर जनता की समस्याओं का समाधान करते हैं।

Maharaj Kumar Ijyaraj Singh Biography in Hindi

सादगी की भी अनूठी मिसाल हैं इज्यराजसिंह, (Ijyaraj Singh) शानौ शौकत से दूर रहकर गरीब ओर बेसहारा लोगों की सेवा को अपना लक्ष्य बनाकर सांसद कोष से ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए लाखों रूपए दिलवा चुके हैं। स्व. राजीव गांधी को अपना आदर्श मानने वाले इस सांसद का कहना है कि आज हमारे देश में युवा शक्ति का सदुपयोग नहीें हो पा रहा है।

ऐसे में देश के युवाओं को चाहिए कि अपनी शक्ति का उपयोग विनाशकारी गतिविधियों के बजाए विकास के कार्यों में करें जिससे देश तरक्की कर सके। वे कोटा में जब भी होते हैं सुबह के समय अपने यहां जन सुनवाई करते हैं।


Maharaj Kumar Ijyaraj Singh Biography in Hindi

आपका मानना है कि आने वाला हर व्यक्ति कुछ आशा लेकर आता है ऐसे में उसका काम हो जाता है तो इससे बड़ा सेवा का कोई काम हो ही नहीे सकता। गंभीर बीमारियों के लिए मुख्यमंत्री के मार्फत आमजनों को लाखों रूपए की आर्थिक सहायता दिलवा चुके हैं।

हमेशा चुस्त और तंदुरूस्त दिखने वाले इस युवा सांसद से आम जनों को काफी अपेक्षाएं हैं। बीपीएल परिवारों को अनुदान के अलावा सुपर बीएपीएल अनुदान दिलाने में अग्रणी इज्यराजसिंह Ijyaraj Singh  के गांवों में प्रवेश करते ही स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ता है। ग्रामीण दौरे पर वे हर एक ग्रामीण से मिलते हैं और समस्या को ध्यान से सुनकर उसके निराकरण के लिए प्रयास करते हैं। अपने आप को जनता का हमदर्द मानने वाले इस सांसद के पिता महाराव बृजराजसिंह झालावाड़ लोकसभा सीट से तीन बार एमपी रह चुके हैं।
चुनावों के दौरान दिन भर की भागदौड़ एवं लोगों से मिलने-जुलने में इनकी पत्नी कल्पना देवी ने भी कम साथ नहीं दिया। कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों को लेकर वे भी महिलाओं के साथ आम जनता के बीच गई और वोट के लिए अपील की, श्रम दान किया, वहीं पिता महाराव बृजराजसिंह एवं माता उत्तरा देवी ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी।

शिक्षा
सैकंडरी तक की स्कूली शिक्षा नई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल एवं 12 वी मेयो स्कूल अजमेर से प्रथम डिवीजन में विशेष योग्ता के साथ पूर्ण की। तत्पश्चात 1987 में यूएसए के ब्रॉउन यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस एवं इकोनॉमिक्स में विशेष योग्यता के साथ बीएससी उत्तीर्ण की। वर्ष 1989-91 में कोलंबिया बिजनेस स्कूल न्यूयार्क से मार्केटिंग में एमबीए की डिग्री प्राप्त की।

विकास के लिए समर्पित
कोटा सहित अपने लोकसभा क्षेत्र में विकास के लिए कृत संकल्प इज्यराजसिंह ग्रामों में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने, शौचालय बनवाने, नलकूपों की स्थापना एवं गांवों के नजदीक पीने के पानी की पर्याप्त सुविधा के साथ नाली पटान एवं बच्चों के लिए स्कूल, महिला शिक्षा, चिकित्सा, बिजली एवं साफ सफाई के लिए अनेक योजनाएं बनाई हैं जिनके क्रियान्वन के लिए कृत संकल्प हैं। कोटा में हवाई सेवा के लिए प्रयत्नशील हैं जिससे यहां दूर दराज से आने वाले विद्यार्थियों एवं उनके पेरेंट्स का आवागमन सुनिश्चित हो सके।

संदेश
यदि हम बच्चे की खुद का निर्णय लेने की क्षमता को कुचलने की जगह प्रोत्साहित करेंगे तो किशोर बनते बनते वह ऐसा युवा बनेगा जो तय कर सकेगा कि उसे कौन सा विषय पढऩा है। अपनी जिंदगी में आगे क्या करना है, अपनी शिक्षा का उद्देश्य खुद समझ सकेगा। आज भी अनेक अभिभावक अपनी इच्छाओं को बच्चों पर थोप रहे हैं जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। युवा छात्र निर्णय नहीं ले पाते हैं कि उनको क्या करना है। ऐसे में शुरु से ही बच्चों को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए और निर्णय लेने का अधिकार भी दिया जाना चाहिए ताकि आगे चलकर स्वयं निर्णय ले सके। हमारे सामने एजुकेशन तकनीक का एक बहुत बड़ा संसार खुला पड़ा है। हमें एक लोकतांत्रिक समाज का निर्माण करना है, ऐसे नागरिक बनाने हैं जो खुद सोच सकें और निर्णय ले सकें तथा कठिन
परिस्थितियों में घबराएं नहींं।

Tags: ijyaraj singh kota biography | izayraj-singh Life Bio | Ijyaraj Singh: Indian politician | Biography, Facts, Career, ijyaraj singh contact number, Maharaj Kumar Ijyaraj Singh Biography in Hindi,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *