मेरे दादा हिज हाइनेस महाराणा भगवत सिंह जी मेवाड़ के अंतिम महाराणा थे। मैं महसूस करता हूं कि हमारे पूर्वजों क ी दयालुता और नेक कामों की परंपरा का निर्वाह करते हुए जीवन जीने क ी बड़ी जिम्मेदारी मुझ पर है। १९७१ में मेरे दादा ने महाराणा ऑफ मेवाड़ एस्टेट का चेरिटेबल ट्रस्ट बनाया। उनके बाद मेरे पिता इस ट्रस्ट की गतिविधियों की देखभाल कर रहे हैं। हमारी पुश्तैनी जायदाद को एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स ब्राण्ड के अंतर्गत होटल के रूप में संचालित किया जा रहा है। LakshyaRaj Singh Mewar Udaipur Biography
शिक्षा-
मैंने मेयो कॉलेज, अजमेर से आरंभिक शिक्षा ली, और फिर ऑस्ट्रेलिया के ब्लू माउंटेंस स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट से बैचलर ऑफ कॉमर्स डिग्री ली।
संघर्ष
हमारा व्यवसाय लग्जरी, हैरिटेज व हॉस्पिटेलिटी का है और यह बेहद अहम था कि इसे इस कॉन्सेप्ट के अनुरूप रखा जाए। हेरिटेज सिटीज में संचालित नये लग्जरी होटल्स से हमारी प्रतिस्पद्र्धा है और अपने होटल को सदैव हेरिटेज बिल्डिंग्स के अनुरूप बनाए रखने के लिए हम निरंतर काम करते हैं।
भविष्य की चुनौतियां
अन्य युवाओं क ी भांति मेरे लिए भी अपने सपने और जरूरतों से आगे बढ़कर मानवता के कल्याण के लिए कार्य करने की आकांक्षा है। भविष्य के लिए एक बेहतर समाज के निर्माण और उसके लिए कार्य करने की जरूरत है।
राजस्थान के विकास के लिए आपके द्वारा किए जाने वाले प्रयास
अशिक्षा, पीने के पानी की कमी, सड़कों की कमी, और स्वच्छता व बिजली आदि की समस्याएं हैं। राज्य के प्रत्येक नागरिक को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए संसाधनों को उपयोग करने की आवश्यकता है।
मैं ऐसा महसूस करता हूं कि यह प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह सभी मूलभूत सुविधाओं का लाभ उठाए और साथ ही आने वाले व्यवधानों को दूर करने का प्रयास करने में सहायता करे। हम ऐसा कर सकते हैं, ईमानदारी से टैक्स अदा करें, कानून का पालन करें,
उन सुविधाओं को सबको मुहैया करने में आगे आएं जो केवल समाज के विशिष्ट वर्ग तक सीमित हैं और सरकार को सुगमता से कार्य निष्पादन में सहयोग करें। चूंकि मतदान हमारा अधिकार है, हमारा यह प्रयत्न होना चाहिए कि उसी उम्मीदवार का चुनाव करें,जो ईमानदार हो, जिम्मेदार हो और जाति-समुदाय का भेद न रखता हो। मैं निश्चित रूप से ऐसे डेमोक्रेटिक प्रोसेस का हिस्सा होना पसंद करूंगा।
Tags:
lakshya-raj-Singh-Mewar | Mr. Lakshyaraj Singh Mewar of Udaipur | Udaipur prince lakshyaraj singh mewar biography in Hindi | Mr. Lakshyaraj Singh Mewar of Udaipur Life Biography Hindi,LakshyaRaj Singh Mewar Udaipur Biography