Jai Santoshi Maata ki Religious Hindu Devotional Aarti Hindi Lyrics Song

Universal Hindu Aarti Vishnu Aarti Om Jai Jagdish ki Religious Hindu Devotional Aarti Hindi Lyrics Song is just for you to worship, who fulfills all your good wishes.

 

आरती जगदीश जी की

ओ३म जय जगदीश हरे, प्रभु जय जगदीश हरे ।

भक्त जनों के संक ट, क्षण में दूर करें । ओ३म्ï 

जो ध्यावे फल पावे,

दुख बिनसे मन का , स्वामी दुख

सुख सम्पति घर आवे, कष्टï मिटे तन का । ओ३म्ï 

मात पिता तुम मेरे,

शरण गहूॅॅ किसकी, स्वामी शरण

तुम बिन और न दूजा, आस करूँ मैं जिसकी। ओ३म्ï 

तुम पूर्ण परमात्मा, तुम अन्तर्यामी, स्वामी तुम

पारब्रहम परमेश्वर, तुम सबक े स्वामी । ओ३म्ï 

तुम करूणा के सागर, तुम पालन कर्ता, स्वामी तुम

मैें मूर्ख खल कामी, कृपा करो भर्ता। ओ३म्ï 

तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति ,स्वामी सब

किस विधि मिलूं दयामय, तुमको मैें कुमति । ओ३म्ï 

दीनबन्धु दुखहर्ता, तुम ठाकुर मेरे, स्वामी तुम 

अपने हाथ उठाओ, द्वार पड़ा तेरे । ओ३म्ï 

विषय विकार मिटाओ, पाप हरो देवा , स्वामी पाप ।

श्रद्घा भक्ति बढ़ाओ, संतन की सेवा । ओ३म्ï 

तन, मन, धन जो कुछ है, सब कुछ है तेरा ,

स्वामी सब तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा । ओ३म्ï 

ओ३म जय जगदीश हरे, प्रभु जय जगदीश हरे ।

भक्त जनों के संकट, क्षण में दूर करे । ओ३म्ï

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *