Time Management Tips

मैं समय हूँ| प्रत्येक व्यक्ति के पास 24 घंटे होते है और अधिकतर व्यक्ति यह शिकायत करते है कि उनके पास समय नहीं है. समय नियोजन करना आ जाये तो बहुत से असंभव काम भी संपन्न हो सकते है. आप अपनी बातो का समय कम करिये, गप शप में व्यतीत होने वाला समय किसी सृजनात्मक कार्य में लगाइये. बेवजह की चैट और दोस्तों के साथ सेल्फी को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर डाल कर अपना और दूसरों का समय मत ख़राब करिये. यूनानी कलाकार लियोड लिसियम ने एक मूर्ति बनायीं थी. जिसका संकेत है कि समय को अगले बालों से पकड़ो. केलीट्रीटूस ने इसका इस प्रकार वर्णन किया है.

समय एक युवक है, उसके बसंत रूपी मौसम में फूल खिले है, मुख मंडल सुन्दर है. उसके बाल हवा में लहरा रहे है. उसकी लटें  कहीं ऊँची है और कहीं नीची, उसका मुखमण्डल गरिमा से दीप्त है. उसके कपोलों पर मौसम की  लालिमा है. उसके पैरो पर पंख लगे है. ये पंख उसकी तेज प्रगति का परिचय देते हैं. वह पैरो की अँगुलियों के बल पर इस प्रकार खड़ा हैं कि मानो उड़ने ही वाला हैं, भोंहों के आगे घुंघराले बाल छू रहे हैं, उसका पिछले भाग सिर का गंजा हैं. एक बार जब वह सामने से निकल जाता है, तो उसको पीछे से पकड़ना बहुत मुश्किल है. उसके हाथ में एक तेज धार का उस्तरा भी है.
इस मूर्ति पर एक कविता भी लिखी गयी है.

‘तू क्या है?’

‘मैं समय हूँ सबको अपने वश में करने वाला ‘
‘तू अँगुलियों के बल पर क्यों खड़ा है?’

‘मैं अपने को सर्वदा गति में रखता हूँ. ‘

‘तेरे दोनों पैरों में दुहरे पंख कैसे हैं? ‘

‘मैं हवा के साथ उड़ता हूँ’

‘तेरे हाथ में यह उस्तरा कैसा है?’

‘यह लोगों को बतलाने के लिए है कि मैं किसी भी धार से ज्यादा तेज हूँ.

‘तेरे बाल आँखों पर क्यों आये है?’

‘इसलिए कि जो मुझे मिले उसे पकड़ ले’

‘और तेरे सिर का पिछले भाग गंजा क्यों है?’

‘जब एक बार मैं अपने पंखों वाले पैरों से उड़ जाता हूँ तो मुझे पीछे से कोई पकड़ नहीं पाता.’

‘तुझे ये कलात्मक रूप क्यों दिया गया है? ‘

‘तेरे लिए हे अपरिचित, उसने प्रवेश द्वार पर चेतावनी देने के लिए रखा है यह तेरे लिए सन्देश है’
तो अब आप जान ही गए है कि समय बीत जाने पर पछताने के सिवाय और कुछ नहीं बचता इसलिए अपने समय का उन कार्यों में निवेश कीजिये जिन पर आप करना चाहते है, जिससे आप सफल हो सकते है, प्रमाद, आलस्य, दीर्घसूत्रता को त्याग दीजिये. और अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कीजिये. समय सारणी बनाइये अपने कार्यों की प्राथमिकता तय करिये. उन का अनुपालन करिये. और समय के साथ कदम आगे बढ़ाते हुए अपने कार्यों में सफल हो जाईये.

Keys: असरदार टाइम मैनेजमेंट के ख़ास टिप्स | Time Management Tips

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *