homescontents
Mehandi Healthy Tips to Avoid Allergy

Mehandi Healthy Tips to Avoid Allergy these are few Mehandi Healthy tips which will give you a good reason to apply Mehandi properly without allergy.  मेहंदी लगाते समय सावधानियाँ | Mehandi Tips in Hindi 
मेहंदी लगाने से पहले लगाएं क्रीम, हाथों में नहीं होगी एलर्जी

हाथों में लगाने वाली मेहंदी भी नुकसानदायक हो सकती है। मेहंदी को ज्यादा काला बनाने के लिए हेयर डाई मिलाई जाती है। हेयर डाई में पैराथिनाइल डाइअमीन कैमिकल होता है। जिन महिलाओं को यह हेयर डाई सूट नहीं करती उन महिलाओं और लड़कियों को एलर्जी होती है।
इस कैमिकल से दो तरह की एलर्जी होती है- इरिटेंट और एलर्जिक कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस। इरिटेंट में तुरंत खुजली, दाने से पानी निकलना शुरू हो जाता है। एलर्जिक कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस दुबारा मेहंदी लगाने से होती है। एलर्जी में दाने निकलने और खुजली के साथ मेहंदी का निशान उस डिजाइन में रह जाता है। डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. पुनीत भार्गव के अनुसार इस एलर्जी में डाइमैथिकोन कैमिकल युक्त क्रीम प्रिस्क्राइब की जाती है। मेहंदी लगाने से पहले यह क्रीम लगाने पर मेहंदी का स्किन से सीधा संपर्क नहीं हो पाता है। इसकी मदद से इस एलर्जी से बचा जा सकता है।

Mehandi Healthy Tips to Avoid Allergy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *