homescontents
Car Driving Tips Tricks Techniques For Beginners and Experienced Drivers

Car Driving Tips Tricks Techniques For Beginners and Experienced Drivers is necessary to learn as you drive car on road and it is most important to drive safely.

कार ड्राइविंग टिप्स 



-अपने वाहनों को सुगमता पूर्वक चलाएं। अचानक ब्रेक ना लगायें।
-अचानक आने वाले अवरोधों को ध्यान में रखते हुए गाड़ी चलाएं।
-कार को सिटी ड्राइविंग करते वक्त छोटे व बड़े गेयर्स में बदलते हुए ड्राइव करें। इससे संतुलित स्पीड बनी रहती है।
-अगर 3 मिनट से अधिक वाहन रोकना हो तो इसे स्विच ऑफ कर दें।
– वाइपर को चैक करें और इनमें किसी प्रकार की मरम्मत की जरुरत हो तो तुरंत करवाये इसमें किसी प्रकार की देरी ना करें।
– अपने वाहन की सभी लाइट्ïस को देखें कि यह सही से काम कर रही हैं अथवा नहीं।
 – घिसे हुए टॉयर बदल डालें। गीली सडक़ों पर इनसे वाहन के फिसलने की सम्भावना बढ़ती है।
– सुबह के वक्त ही ईंधन भरवाने का प्रयत्न करें।
-फ्यूल टैंक को हाफ मार्क से अधिक ही भरा हुआ रखें ताकि एक उचित प्रैशर मैन्टेन किया जा सके।
– एयर कण्डीशनर को चैक करें। अधिक हृयूमिडिटी के कारण शहरी वातावरण में वाहन चलाना मुश्किल हो जाता है।
– यदि आप तेजी से कार चला रहे हैं तो एक्सीलिरेटर पर दवाब उतना ही बना कर रखें जितना की आवश्यक हो। सुनिश्चित करें कि अधिक ईंधन व्यर्थ न खपत हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *