विषय के चयन को लेकर ज्यादातर स्टूडेंट गलती करते हैं। इस वजह से उन्हें आगे काफी परेशानी या मनोवैज्ञानिक दबाव का सामना करना पड़ता है। विशेषज्ञों का मानना है इस समय आयु कम होने से वे या तो वे अपनी रुचि खुलकर प्रकट नहीं कर पाते या किसी न किसी के दबाव में समझौता कर लेते हैं, इसका नुकसान बाद में उठाना पड़ता है।

संस्थान में सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद गतिविधियां, शैक्षणिक भ्रमण, सेमीनार इत्यादि गतिविधियां निरंतर चलती रहती है। विद्यार्थियों के लिए ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल पूरे वर्षभर कार्य करते हुए विभिन्न कंपनियों में विद्यार्थियों को प्लेसमेंट कराने में भूमिका निभाता है।
संस्थान ई-लाईब्रेरी, वाई-फाई कैम्पस, वातानुकूलित ऑडिटोरियम, अत्याधुनिक कम्प्यूटर लैब, डिजाइन सेंटर, इंग्लिश लैंग्वेज लैब सहित सुविधाओं से परिपूर्ण है। विद्यार्थियों को लाने-ले जाने के लिए परिवहन सेवा भी संस्थान की ओर से उपलब्ध करवाई जा रही है।

आधुनिक सुविधाओं से युक्त बॉयज एवं गल्र्स के लिए अलग से हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध है और विद्यार्थियों के लिए इन्डोर एवं आउटडोर गेम्स की व्यवस्था है। विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए एलसीडी, मल्टीमीडिया प्रोजेक्टर्स, टीवी, डीवीडी सहित आधुनिक संसाधनों का उपयोग किया जाता है।

मुख्य फीर्चस एवं विशेषताएं:-

सुविकासित लाइब्रेरी एवं कम्प्यूटर लैब
खुल्ले एवं हवादार क्लासरुम, बड़ा खेल मैदान
संगीत एवं नृत्य गतिविधियां, मुख्य त्यौहारों एवं उत्सवों का आयोजन
वाई फाई तकनीकी कम्प्यूटर लैब
खेल-कूद प्रशिक्षण एवं गतिविधियां
प्रशिक्षित तथा अनुभवी व्याख्याता
शैक्षणिक तथा औद्योगिक भ्रमण
गेस्ट लेक्चर्स व सेमिनार
पर्सनलिटी डवपलमेंट
कम्यूनिकेशन स्किल पर विशेष ध्यान
वर्षपर्यन्त उपलब्ध प्लेसमेंट सैल
अत्याधुनिक उपकरणों से
सुसज्जित लेबोरेट्रिज।
विशाल व समृद्ध लाइब्रेरी।
600 से अधिक लोगों हेतु भव्य ऑडिटोरियम।
लडक़े-लड़कियों क लिए अलग-अलग हॉस्टल व्यवस्था।
शहर के सभी क्षेत्रों तक पहुंचने वाली कॉलेज बस।
स्वीमिंग पूल, बिलियर्र्ड्ï्ïस, बॉस्केट बॉल।
बॉक्सिंग कोर्ट व अन्य खेल कूद।
इंटरनेट सहित कम्प्यूटर लैब।
कॉलेज केंटिन।
विश्वविद्यालय परीक्षाओं में विशेष ध्यान।
स्पोर्र्ट्ï्ïस एक्टिविटीज पर विशेष ध्यान।
सांस्कृतिक व साहित्यिक अभिरुचियों द्वारा विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास।
ए.सी. जिम्नेजियम व हैल्थ क्लब।
आधुनिकतम लैब्स, इंटरएक्टिव क्लासेज, ऑडियो विजुअल इक्विपमेंट्ï्ïस और इंटरनेट सुविधा यहां की प्रमुख विशेषताएं होनी चाहिएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *