bike maintenance tips
– यदि आप तेजी से बाइक चला रहे हैं तो एक्सीलिरेटर पर दवाब उतना ही बना कर रखें जितना की आवश्यक हो। सुनिश्चित करें कि अधिक ईंधन व्यर्थ न खपत हो।
– अचानक ब्रेक लगाने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, इस स्थिति से बचने के लिए उचित स्पीड पर ही बाइक चलाएं।
– इंजिन ऑयल बाइक चलाने में एक महत्तवपूर्ण कारक है, इसलिए इंजन आयल लेवल सही रखना महत्तवपूर्ण है। टू व्हीलर का इंजन ऑयल प्रतिदिन चैक करना न भूलें।
– सरफेस फिनीश बरकरार रखने के लिए टू व्हीलर बॉडी सरफेस को नियमित रूप से साफ क रें।
– स्पार्क प्लग को नियमित रूप से चैक करें।
– मोटर साइकिल क ो लो प्रेशर वाटर से ही साफ करें केरोसिन व डिटर्जेंट से इसे साफ करने से सरफेस का पेंट खराब हो सकता है।
– बैटरी की लीकेज चैक करें। मोटर साइकिल को उपयोग में न लाने की स्थिति में भी बैटरी को पूर्ण रूप से चार्ज रखें।
– यह सुनिश्चित करें कि निर्माताओं की स्पेसिफिकेशन के अनुसार टॉयर का प्रैशर बना हो। हवा कम अधिक रखने से माइलेज में फर्क तो पड़ता ही है साथ ही इनकी उम्र भी कम होती है।
– ऑथोराइजड सर्विस सेंटर से ही बाइक की सर्विस करवायें और इसे नियमित रुप से करवाते रहें।