homescontents

When Should You Start Wedding Shopping is the
question in any to be bride or to be groom, but we are making your task easier by sharing some very interesting top tips of wedding shopping in India.

शादी की शॉपिंग विवाह का सबसे जरुरी और महत्वपूर्ण काम है जिसे समझदारी व  तरीके से किया जाना चाहिए।

शापिंग बजट सबसे पहले तैयार करें।

बजट के बाद सभी आइटमों की लिस्ट तैयार कर लें और यह ध्यान रखें कि कोई भी सामान छूटें नहीं।

दुल्हन की साड़ी, सल्वार कमीज, लहंगा, ज्वैलरी, एस्सेरीज, कॉस्मेटिक खरीदते समय ध्यान रखें कि सभी चीजें लेटेस्ट टे्रंड की हों। दूल्हे की एस्सेरीज खरीदते समय भी विशेष ध्यान रखें कि सामान टे्रंडी होने के साथसाथ आरामदायक होना चाहिए।

शादी के ज्वैलरी सेट में गोल्ड या डायमंड का विकल्प अच्छा होगा लेकिन बाकी की रस्मों के लिए गोल्ड एंड पर्ल ज्वैलरी सेट, पर्ल एंड राइनस्टोन ज्वैलरी सेट, सिल्वर बीडेड ज्वैलरी सेट, पर्ल लॉवर ज्वैलरी सेट जैसी वैराइटी खरीदें।

ब्राइडल पर्स, मनी बैग्स, लॉवर पैकेजेज, बाथ सेट्स, चॉकलेट गिट हैंपर्स, सॉट टॉयज सेट, फूड कुक बुक्स, वेडिंग कैंडल, सिल्वर मेकअप ब्रशेज टयूब जैसे आइटम खरीदना न भूलें।

रिश्तेदारों व अन्य पारिवारिक सदस्यों के उपहारों की लिस्ट अलग से तैयार करें। जिसमें फ्लॉवर वॉज, बिजनेस कार्ड होल्डर, मिरर कांपेक्ट हैंडबैग, राउंड ज्वैलरी बॉक्स, सिल्वर प्लेटेड कैलकुलेटर अच्छे विकल्प रहेंगे।

शॉपिंग के लिए अगर वक्त न हो तो ऑनलाइन शापिंग का विकल्प अच्छा रहेगा।

this is the Wedding Shopping Checklist For The Groom Bride,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *