Ravindra Upadhyay Life Biography Hindi
व्यक्तिगत परिचय
राजस्थान के कोटा शहर में 27 दिसंबर 1975 को जन्मे रवींद्र उपाध्याय वी चैनल का सुपर सिंगर खिताब जीतने के बाद प्लेबैक सिंगर के रूप में पहचान बनाई। जो प्ले बैक में करिअर देखने वाले युवाओं के लिए एक आइकन बन चुके हैं। 2005 में वी चैनल के सुपर सिंगर बनने के बाद इन्होंने हिंदी फिल्मों में कई हिट सॉन्ग्स दिए हैं। अपनी गायकी की प्रतिभा के जरिए ये कई एनजीओ से जुड़े हैं। उपाध्याय का मानना है कि उनकी आवाज की मिठास किसी की जिंदगी में खुशी लाए, तभी उसकी सार्थकता है।
शिक्षा
युवा सिंगर रवींद्र ने अपनी ग्रेजुएशन और एलएलबी की पढ़ाई राजस्थान यूनिवर्सिटी से पूरी की।
पारिवारिक पृष्ठभूमि
रवींद्र उपाध्याय एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता प्रमोद प्रकाश उपाध्याय न्यायिक अधिकारी रह चुके हैं। उनकी मां आरती हाउसवाइफ हैं। पत्नी माधुरी सरकारी जॉब में हैं और 6 साल की बेटी सुवर्णा, तीन साल का बेटा श्रीधर अध्ययनरत हैं।
Ravindra Upadhyay Life Biography Hindi
उपलब्धियां
एलएलबी करने के बाद रवींद्र ने कुछ समय के लिए वकालत की। म्यूजिक का शौक होने के कारण स्थानीय स्तर पर होने वाली गायन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने लगे। इसी दौरान सारेगामापा 2000 में सेमीफाइनल तक पहुंचे। फिर २००५ में चैनल वी के सुपर सिंगर का खिताब जीता। इकबाल फिल्म के सुपरहिट गाने ‘आशाएंÓ ने उनकी आवाज को नई पहचान दी।
विजन
रवींद्र बताते हैं कि गायकी मेरा पैशन और सुरों से लोगों के जेहन में उतरना मेरा विजन है। मेरी एक ही ख्वाहिश रहती है कि भीड़ में भी लोग मेरी आवाज को पहचानें, उससे जुड़ें, उसे जीएं। चाहता हूं कि मेरी गायकी लोगों के दिल की धड़कन बन जाए। संघर्ष के बाद जब सफलता मिलती है तो आपको बहुत कुछ ऐसा सिखा देती है, जो किताबों से नहीं सीखा जा सकता। मैं अपनी तमाम असफलताओं का शुक्रगुजार हूं, क्योंकि उनके कारण ही मुझे सुरों का खजाना मिल पाया।
कोशिश मुस्कराहट बांटने की
अपने प्रोफेशन के साथ-साथ रवींद्र सामाजिक कार्यों से भी जुड़े हुए हैं। वे कहते हैं, मेरा मानना है कि ईश्वर ने यह जिंदगी अपने और अपनों की खुशियों के लिए ही नहीं, दूसरों की मदद करने के लिए भी दी है। यही कारण है कि अपने हुनर से मुंबई में कुछ एनजीओ से जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही सेव द चिल्ड्रन एनजीओ के लिए समय-समय पर लाइव प्रोग्राम करते हैं।
Ravindra Upadhyay Life Biography Hindi