व्यक्तिगत परिचय
कला में दीया की खासी रूचि है यही वजह है कि मॉडर्न स्कूल दिल्ली और एमजीडी में स्कूलिंग करने के बाद उन्होंने लंदन जाकर डेकोरेटिव आट्र्स कोर्स किया। राजघराने से ताल्लुक रखने वाली दीया कुमारी महाराजा सवाई भवानी सिंह और महारानी पद्मिनी की इकलौती संतान हैं। कुंवर नरेन्द्र सिंह के साथ विवाह बंधन में बंधी दीया कुमारी के तीन संतानें हैं पद्मनाभ, गौरवी कुमारी और लक्ष्यराज। कुछ वर्ष पहले इन्होंने अपने बड़े बेटे पद्मनाभ को अपने पिता को गोद दे दिया।

Tags:
Diya Kumari – Most Beautiful Princesses Of The World |  Princesses Diya Kumai, maharani diya kumari,


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *