How Raghavendra Rathore Redefined Indian Ethnic Traditional Menswear Fashion



जोधपुर के शाही परिवार में जन्मे और पले-बढ़े राघवेंद्र राठौड़ – को सब भली भांति पहचानते हैं। परंपरागत शाही अंदाज में लालन-पालन और पारसंस स्कूल ऑफ डिजाइन -न्यूयॉर्क, से उन्हें कला की बारीकियों को जानने का,उन्हें तराशने का और हैरिटेज को इस तरह प्रस्तुत करने का तरीका सीखा जिससे उनके ब्राण्ड को विश्व स्तर पर लोकप्रियता मिल रही है।
शिक्षा मेयो कॉलेज,अजमेर के पूर्व छात्र राघवेंद्र राठौड़ ने ग्रेजुएशन करने के बाद, पारसंस स्कूल ऑफ डिजाइन,न्यूयॉर्क से फैशन में डिग्री हासिल की और मेनहट्टन के विख्यात ब्राण्ड्स डॉना करेन, बिल ब्लैस, ऑस्कर डे ला रेंटा आदि के साथ काम कर अनुभव प्राप्त किया।
जोधपुर के इस शख्स के लिए मेनहट्टन में रहना, और डिजाइन पर रिसर्च एवं स्टडी करना अपने आप में एक अलग अनुभव था, जहां उन्हें अमेरिकन पाश्चात्य डिजाइंस को नए सिरे से पारिभाषित करना अपने आप में एक चुनौती थी। इस के जरिए उन्हें १९९४ में भारत में अपना ब्राण्ड- राठौड़ जोधपुर- लॉन्च करने में मदद मिली। राठौड़ अनूठे डिजाइन और इनोवेटिव कॉन्सेप्ट्स के कारण अपनी अलग पहचान रखते हैं। Raghavendra Rathore

Raghavendra Rathore The Journey So Far…

सफर
राघवेंद्र राठौड़ आज न केवल भारत में, बल्कि विश्व में एक जाना माना ब्राण्ड है, जिसमें न केवल पाश्चात्य वैभव की झलक मिलती है, बल्कि यह व्यक्तित्व को खास पहचान देने के लिए जाना जाता है।
यह ब्राण्ड कॉर्पोरेट घरानों से लेकर, इण्डस्ट्रियल डिजाइंस के लिए जिनमें बी-स्कूल्स, होटल यूनिफॉर्म, और कम्पलीट मेकओवर शामिल हैं, और क्लाइंट के इंटीरियर्स एवं आर्किटैक्चरल प्रोजेक़्ट्स जिनमें बुटिक, होटल या प्राइवेट विला, घर ऑफिस आदि शामिल हैं, या ज्वैलरी डिजाइन, फैशन डिजाइन,मेन-विमेन वियर और अब सॉफ्टवेयर डवलपमेंट में भी अपना वर्चस्व बना रहा है। Raghavendra Rathore

प्रेरणा :
1200 वर्ष प्राचीन विरासत ही राघवेंद्र के कार्य की प्रेरणा स्त्रोत है और उनकी ब्राण्ड फिलॉसफी फ्यूचर ट्रेण्ड्स को पहचानने में और विख्यात प्राचीन विरासत को अनूठे तरीके से मेल करने में है जिससे उसे एक अलग खास पहचान मिलती है।
इसका एक बेहतरीन उदाहरण है- जोधपुर बंदगला- जैकेट और जोधपुर अचकन, जो कि आज इस ब्राण्ड का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह एक ऐसा परिधान बन चुका है, जो किसी भी औपचारिक या अनौपचारिक अवसर पर पहना जा सकता है।
इसका कट- राजस्थानी अरिस्ट्रोक्रेसी को दर्शाता है। उस परंपरा व हेरिटेज को, जो एक सदी से भी अधिक प्राचीन है। यह आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने अलग स्टाइलिश ट्रेण्ड के लिए जाना जाता है। जोधपुर बंदगला, जैकेट और जोधपुरी अचकन और ताजमहल भारत क ा पर्याय बन चुके हैं।

विजन:
मात्र फैशन ब्राण्ड ही नहीं, बल्कि ३६० डिग्री डिजाइन सोल्यूशंस प्रदान करना व विभिन्न बिजनेस अवसरों पर पहनने योग्य एवं दैनिक जीवनचर्या में पहनने योग्य परिधानों की उत्कृष्ट श्रृंखला को एक गर्वीले भारतीय उत्पाद के रूप में पेश करना हमारा विजन है।

भविष्य:
डिजाइन इण्डस्ट्री में राठौड़ ब्राण्ड को इतनी मजबूत एवं विश्वसनीय नाम बनाना जिससे कि लोग हमारे मल्टी लेवल डिजाइन सोल्यूशंस पर भरोसा कर सकें। और यह किसी शहर के सौन्दर्यीकरण के काम करने जैसा भी है, एअरपोर्ट के डिजाइन इंटरफेस को विकसित करने जैसा है, हालांकि फैशन ही कम्पनी का मूल रहेगा।

Raghavendra Rathore
Raghavendra Rathore







Raghavendra Rathore,
Raghavendra Rathore Jodhpur

Also Read: Entrepreneurs of India

Tags: Raghavendra Rathore Jodhpur, Raghavendra Rathore Bandhgala jacket, Raghavendra Rathore Store, Raghavendra Rathore Family, Raghavendra Rathore Biography, Raghavendra Rathore achkan, raghavendra rathore Celebrity Biography,raghavendra rathore profile,raghavendra rathore zodiac,raghavendra rathore sign,raghavendra rathore debut, raghavendra rathore height,raghavendra rathore weight, raghavendra rathore size,raghavendra rathore dob, raghavendra rathore births,raghavendra rathore marriage, raghavendra rathore date,raghavendra rathore education, raghavendra rathore birthplace,raghavendrarathorebirthdate,raghavendra rathore wikipedia,raghavendra rathore wikipedia, boyfriend,raghavendra rathore girlfriend,raghavendra rathore caste, raghavendra rathore zodiac sign,raghavendra rathore debut movie, raghavendra rathore profile,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *