homescontents
Motivational Hindi Story

Motivational Hindi Story- improve relations- डबल स्टैण्डर्ड

मधु के लिए लड़का देखा जा रहा था, मधुकर ही पसंद आया था इतने सारे प्रोफाइल्स में से. मालूम हुआ कि लड़का शराब तो नहीं पीता, नॉन वेज भी नहीं खाता,. सब संतुष्ट थे, फिर भी एक बार उन्होंने लड़के से कन्फर्म कर लेना ठीक समझा. मधुकर ने भी इस बात की पुष्टि कर दी थी. और मधु की मधुकर से शादी कर दी गयी, सब ठीक चल रहा था कि मधु के मायके से उसे लेने आये और कहा कि मधु को आप ऑफिस आते वक्त लेते आना. मधुकर मधु को लेने पहुंचा तो मधु की बड़ी बहन और उसका पति भी आये हुए थे, सबने डिनर सर्व किया, मधुकर हैरान था खाना नॉन-वेज बना था. उसने कहा, ‘आप सबने तो शादी से पहले पूछा था और बार बार इस बात की पड़ताल भी करवाई थी, कि मैं नॉन वेज तो नहीं खाता, अब क्या हुआ?’ पास में पड़े शराब के जाम देखकर वह और भी चकराया और पूछा, ‘आखिर यह सब हो क्या रहा है?’

तो मधुकर के ससुर ने कहा, ‘दामाद की खातिरदारी तो ऐसे ही होती है, आप भी यह डिशेस खाइये, और ड्रिंक लीजिये,और उसे वह सब लेने के लिए मजबूर कर दियाऔर कहा, दामाद जी इतना तो सोसाइटी में मूव करने के लिए सीखना ही पड़ता है,आप लो एक ड्रिंक और लो. और यह सब कर के उसे नॉन-वेज भी खिला दिया और शराब भी पिला दी.

मधुकर यह सब डबल स्टैण्डर्ड देखकर हैरान था और सोच रहा था की आखिर उन्होंने पहले मेरे लिए ऐसी पड़ताल की ही क्यों, जब उन्हें इन बातों से फर्क नहीं पड़ता और अब सोसाइटी और कल्चर की दुहाई देकर मुझे यह सब खिला पिला क्यों दिया. उसे यह सब बात काफी अटपटी लगी पर उसके प्रश्न अनुत्तरित रहे.

हो सकता है किसी का उसूल  (Motivational Hindi Story )हो कि वह ड्रिंक न करता हो, नॉन-वेज न खाता हो, या ज़िन्दगी में कोई पर्टिकुलर उसूल हो खान पान को लेकर, तब चाहे वह ऑफिस हो या परिवार ( Hindi Story )या समाज हो उसे कहीं भी ऐसी चीज़ें खिला पिला कर और ‘सोसाइटी केआजकल के कल्चर में यह सब चलता है और सीखना चाहिए’ कहकर उस व्यक्ति को वह मत बनाइये जो वह नहीं है.(Emotional stories)

हर व्यक्ति की अपने जीवन के प्रति कुछ प्रतिबद्धता होती है,उसे उसका पालन करने दीजिये और उसके इन आदर्शों का सम्मान करिये, न कि उसे यह जताइए कि उसने अगर यह सब नहीं सीखा तो सीखा ही क्या. आप अपनी ज़िन्दगी जीने की लिए स्वतंत्र हैं, पर इसका मतलब यह नहीं है कि आप दूसरों के जीवन में दखल करें.

Tags:
Emotional stories, hindi stories, hindi story, hindi-moral-story-, moral-stories-hindi-short, Motivational Hindi story, short-moral-stories-in-hindi, short-motivational-hindi-stories, Traditional-Stories-Hindi, short motivational story in hindi for success, रियल लाइफ स्टोरी इन हिंदी, motivational story for students in hindi, मोटिवेशनल स्टोरी इन हिंदी पीडीएफ, जबरदस्त मोटिवेशनल कहानी, सोच बदलने वाली कहानी, short motivational story in english, लक्ष्य स्टोरी इन हिंदी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *