homescontents

आप किसी जरूरी फंक्शन में है, कोई रोचक ड्रामा चल रहा है या फिल्म का गंभीर सीन है। इसी बीच कहीं से कोई फनी रिंग टोन बजती है और सिक्वेंस ब्रेक हो जाता है। आप सड़क पर जा रहे हैं और अचानक आगे चल रहा बाइक सवार अजीब तरीके से जेब में कुछ ढूंढऩे लगता है।
Mobile Etiquette: मोबाइल एटिकेट्स 
Mobile Etiquette: मोबाइल एटिकेट्सइस बीच उसकी गाड़ी जिग-जेग मोशन में आ जाती है, आप समझ नहीं पाते हैं कि वह किधर जाना चाह रहा है। ऐसे में अकसर दुर्घटना भी हो जाती है। मोबाइल एटिकेट की कमी के कारण हम सभी लोग कमोबेश रोज ही इस तरह की घटनाएं हमें मुश्किल में डाल रही हैं। मोबाइल हर हाथ तक तो पहुंच गया है लेकिन उसका सही इस्तेमाल कैसे हो ताकि दूसरों को असुविधा का सामना न करना पड़े। जानकारी होते हुए भी आमतौर पर लोग नजरअंदाज करते हैं। अब यदि सिम के साथ ही मोबाइल एटिकेट का सबक मिलने लगेगा तो शायद कुछ उम्मीद की जा सकती है।
डॉट के डायरेक्टिवस ने सर्विस प्रोवाइडर से मांग तक की है कि मोबाइल एटिकेट्स की एक तालिका अंग्रेजी व रीजनल भाषा में मोबाइल फोन व सिम कार्ड के साथ उपलब्ध कराएं। इस तालिका में सामान्य बाते होंगी, जिसमें से ज्यादातर कॉमनसेंस से जुड़ी होंगी। मोबाइफोन और सिम कार्ड के साथ एटिकेट्स बुकलेट देना अच्छा आइडिया है। Mobile Cell Phone Etiquette Tips Everyone Needs to Know
विदेशों में इस तरह की व्यवस्था पहले से ही है। हम भी ऐसी पहल कर सकते हैं। सुरक्षा के नजरिये से भी बहुत सी बातों को हम इसमें शामिल कर सकते हैं। जैसे-जैसे लिटरेसी बढ़ रही है लोगों में अवेरनेस आ रही है। यह बुकलेट लोगों पर अच्छा प्रभाव डालेगी। बीएसएनएल कस्टमर केअर से मिली जानकारी के अनुसार वे सिम कार्ड व फोन कनेक्शन के साथ एक तालिका देते हैं जिसमें फ्रिकवेंटली आस्क क्वेश्चन (एफएक्यू) होते हैं।

इन प्रश्नों के माध्यम से लोगों को मोबाइल मैनर्स व एटिकेट्स बताए जा सकते हैं।
क्लास में मोबाइल ले जाने पर पाबंदी
विदेश में कई जगह मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर सरकार और प्राइवेट बॉडी द्वारा रोक लगाई गई है। यूएस, कनाडा और यूरोप के स्कूलो में क्लास रूम में मोबाइल ले जाने पर पाबंदी है। ब्रिटेन में परीक्षा के दौरान किसी स्टूडेंट के पास मोबाइल फोन प्राप्त होने पर उसे डिसक्वालिफाई कर दिया जाता है।
——
रखें ध्यान–
सार्वजनिक स्थानों मंदिर, हॉस्पिटल, सिनेमा हॉल, ऑडिटोरियम में मोबाइल को वाइब्रेशन पर रखें या बंद कर लें
गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात न करें।
बिना इजाजत मोबाइल कैमरा से किसी की फोटो न खीचें।
मोबाइल पर तेज आवाज में बात न करें।
तेज आवाज में रिंग टोन न रखें।
——

Mobile Cell Phone Etiquette Tips Everyone Needs to Know

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *