मोबाइल एटिकेट की कमी के कारण हम सभी लोग कमोबेश रोज ही इस तरह की घटनाएं हमें मुश्किल में डाल रही हैं। मोबाइल हर हाथ तक तो पहुंच गया है लेकिन उसका सही इस्तेमाल कैसे हो ताकि दूसरों को असुविधा का सामना न करना पड़े। जानकारी होते हुए भी आमतौर पर लोग नजरअंदाज करते हैं। अब यदि सिम के साथ ही मोबाइल एटिकेट का सबक मिलने लगेगा तो शायद कुछ उम्मीद की जा सकती है। डॉट के डायरेक्टिवस ने सर्विस प्रोवाइडर से मांग तक की है कि मोबाइल एटिकेट्स की एक तालिका अंग्रेजी व रीजनल भाषा में मोबाइल फोन व सिम कार्ड के साथ उपलब्ध कराएं। इस तालिका में सामान्य बाते होंगी, जिसमें से ज्यादातर कॉमनसेंस से जुड़ी होंगी। मोबाइफोन और सिम कार्ड के साथ एटिकेट्स बुकलेट देना अच्छा आइडिया है। विदेशों में इस तरह की व्यवस्था पहले से ही है। हम भी ऐसी पहल कर सकते हैं। सुरक्षा के नजरिये से भी बहुत सी बातों को हम इसमें शामिल कर सकते हैं। जैसे-जैसे लिटरेसी बढ़ रही है लोगों में अवेरनेस आ रही है। यह बुकलेट लोगों पर अच्छा प्रभाव डालेगी। बीएसएनएल कस्टमर केअर से मिली जानकारी के अनुसार वे सिम कार्ड व फोन कनेक्शन के साथ एक तालिका देते हैं जिसमें फ्रिकवेंटली आस्क क्वेश्चन (एफएक्यू) होते हैं। इन प्रश्नों के माध्यम से लोगों को मोबाइल मैनर्स व एटिकेट्स बताए जा सकते हैं।
विदेश में कई जगह मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर सरकार और प्राइवेट बॉडी द्वारा रोक लगाई गई है। यूएस, कनाडा और यूरोप के स्कूलो में क्लास रूम में मोबाइल ले जाने पर पाबंदी है। ब्रिटेन में परीक्षा के दौरान किसी स्टूडेंट के पास मोबाइल फोन प्राप्त होने पर उसे डिसक्वालिफाई कर दिया जाता है।
रखें ध्यान
-सार्वजनिक स्थानों मंदिर, हॉस्पिटल, सिनेमा हॉल, ऑडिटोरियम में मोबाइल को वाइब्रेशन पर रखें या बंद कर लें
-गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात न करें।
-बिना इजाजत मोबाइल कैमरा से किसी की फोटो न खीचें।
-मोबाइल पर तेज आवाज में बात न करें।
-तेज आवाज में रिंग टोन न रखें।
Tags:
Mobile-phone-etiquettes | Cell phone etiquette at dinner | Cell phone etiquette for teenagers | Cell-phone-etiquette-workplace | Cell-phone-manners | Mobile phone etiquette at work | Mobile-etiquettes | Mobile-phone-etiquette-dos-and-donts |