homescontents
MDSU

Maharshi Dayanand Saraswati University Ajmer – Infrastructure, Fee, Courses, Faculty, Placement everything you want to know about MDSU.

निर्माण सुनहरे भविष्य का – महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी- अजमेर

छात्रों समग्र सीखने की अत्याधुनिक शिक्षा देने के लिए और कल के बेहतर नागरिक बनाने व होनहार युवाओं को विकसित करने के लिए वर्ष १९८७ में अजमेर में महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी  स्थापित किया गया था। परंपरागत व आधुनिक शिक्षण पद्धतियों द्वारा स्टूडेंट्स को बेहतर हायर एजुकेशन देने में महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी दूसरे विश्वविद्यालयों से कहीं अलग और बहुत आगे है। कहा जा सकता है कि भारत के पारंपरिक विश्वविद्यालयों से हटकर इसकी स्थापना जिस उद्देश्य के लिए की गई थी, उसमें यह संस्थान पूरी तरह से सफल रहा है। यही कारण है कि यहां पढऩे की चाहत हर युवा की होती है।  वर्तमान में करियर के चुनाव में जागरुकता बढ़ी है। क्योंकि आज शिक्षा के अनेक नये क्षितिजों का अभ्युदय हुआ है। वैश्विक परिवर्तनों के साथ-साथ शिक्षा पद्धति में आमूलचूल बदलाव हुए है। इसी परिपेक्ष्य में आज महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी भी एक अहम भूमिका अदा कर रही है। जो नवीनतम सुविधाओं के साथ-साथ छात्रों को वे कोर्सेज उपलब्ध करा रही है जो विश्व की चुनिंदा यूनिवर्सिटीज में ही उपलब्ध होते थे। अब यह छात्रों की रुचियों, व्यक्तिगत गुणों पर निर्भर करता है कि वे किस कोर्स का चयन करता है। जो उनके सुनहरे भविष्य का निर्माण सुनिश्चित करें।  महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी भी आज विश्व की यूनिवर्सिटीज के समकक्ष है। जो न केवल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। साथ ही 21वीं सदी के परिवर्तनों के अनुरुप छात्रों को नवीनतम शैक्षिक कोर्सेज उपलब्ध करा रहे है। आईए नजर डाले महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी पर—

एक्रिडिटेशन :
विश्वविद्यालय एनएएसी द्वारा  रिएक्रिडिटेशन की प्रक्रिया में है।
महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी-अजमेर 2004 में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद एनएएसी  बंगलौर द्वारा।++़़ बी के रूप में मान्यता प्राप्त थी

पार्टनर्स :::—
कॉलेज का नाम
अग्रवाल कन्या महाविद्यालय- किशनगढ़ ;अजमेर
आलोक विज्ञान महाविद्यालय, केकड़ी  अजमेर
आर्य नारायणी देवी  कॉलेज-अजमेर
आर्यभट्ट इंटरनेशनल कॉलेज अजमेर
आर्यन इंटरनेशनल कॉलेज अजमेर
प्रबंधन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ब्यावर के ब्यावर कॉलेज -अजमेर
सेंट्रल अकादमी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज अजमेर
दयानंद आर्य बालिका महाविद्यालय ब्यावर-अजमेर
डीएवी कॉलेज- अजमेर
गायत्री शक्तिपीठ कन्या कॉलेज-पुष्कर अजमेर
गवर्नमेंट कॉलेज ,अजमेर
गवर्नमेंट कॉलेजए केकड़ी-अजमेर
गवर्नमेंट कॉलेज किशनगढ़ ;अजमेर
गवर्नमेंट कॉलेज- नसीराबाद ;अजमेर
शासकीय कन्या कॉलेज-अजमेर
गवर्नमेंट लॉ कॉलेजए अजमेर
गुलाब देवी मुंद्रा महिला महाविद्यालय अजमेर
हरि भाऊ उपाध्याय महिला शिक्षक महाविद्यालय, अजमेर
हुकुम चंद राष्ट्रीय विज्ञान एवं टैक्नोलॉजी अजमेर के संस्थान
लॉरेंस एंड मेयो गल्र्स कॉलेज अजमेर
प्रबंधन और वाणिज्य नेटवर्किंग सिनर्जी,अजमेर
नारायण शिक्षक  महाविद्यालय अजमेर
अजमेर के क्षेत्रीय संस्थान
सनातन धर्म शारीरिक,कॉलेज, केकड़ी अजमेर
एसडी गवर्नमेंट कॉलेज ब्यावर -अजमेर
एसएमएस महिला शिक्षक महाविद्यालय ब्यावर अजमेर
सूरज नारायण पारीक महिला कॉलेजपुष्कर अजमेर
संस्कृति कम्प्यूटर शिक्षा कॉलेजब्यावर -अजमेर
सावित्री कन्या महाविद्यालयए अजमेर
सेठ फ ूलचंद जैन महाविद्यालयए  अजमेर
श्री ओंकार सिंह मेमोरियल महिला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, अजमेर
श्री जैन कॉलेज केकड़ी ;अजमेर
एस पी महाविद्यालय अजमेर
सोफिया गल्र्स कॉलेज-अजमेर
स्टार इन्फ ोटेक कॉलेज, अजमेर
प्रणाली कॉलेज अजमेर
टी एन मिश्रा मेमोरियल कॉलेज अजमेर
टैगोर टी टी कॉलेज केकड़ी ;अजमेर
श्री वर्धमान कन्या महाविद्यालयए ब्यावर अजमेर
प्राकृतिक चिकित्सा के स्वास्थ्य कल्याण संस्थान और योगी विज्ञान
ब्राइट भारतीय महिला शिक्षक महाविद्यालय अजमेर
श्रीमती रमा देवी बी एड कॉलेज अजमेर
गुरुकुल शिक्षक संस्थान केकड़ी-अजमेर
एस एस राठौर मेमोरियल टी टी कॉलेज  अजमेर
सेंट स्टीफ न एजुकेशनल सोसायटी  .किशनगढ़-अजमेर
अजमेर आईटी कॉलेज अजमेर
आचार्य श्री तुलसी अमृत महाविद्यालयए गंगापुर-भीलवाड़ा
देव महाविद्यालय,भीलवाड़ा
श्री गांधी कॉलेज गुलाबपुरा भीलवाड़ा
गवर्नमेंट कॉलेज-भीलवाड़ा
गवर्नमेंट लॉ कॉलेज भीलवाड़ा
इंदिरा व्यावसायिक संस्थानए गुलाबपुरा भीलवाड़ा
कंचन देवी कंप्यूटर विज्ञान कॉलेज  भीलवाड़ा
कंचन देवी शिक्षक महाविद्यालय भीलवाड़ा
गवर्नमेंट कॉलेज भीलवाड़ा
महर्षि दाधीच महाविद्यालय भीलवाड़ा
पीएसबी गवर्नमेंट कॉलेज शाहपुरा-भीलवाड़ा
रविन्द्र नाथ टैगोर महिला महाविद्यालयए भीलवाड़ा
श्री गांधी कन्या महाविद्यालयए गुलाबपुरा-भीलवाड़ा
श्रीमती सुशीला देवी माथुर कन्या महाविद्यालय, भीलवाड़ा
विद्या व्यावसायिक और तकनीकी कॉलेज भीलवाड़ा
कंचन देवी कन्या महाविद्यालय, शाहपुरा ;भीलवाड़ा
सीता देवी महाविद्यालय- भीलवाड़ा
श्री गुरु पन्ना कन्या महाविद्यालयए गुलाबपुरा ;भीलवाड़ा
स्विफ्ट कॉलेज – भीलवाड़ा
आदर्श बीएड कॉलेज, मेड़ता सिटी -नागौर
अग्रवाल कॉलेज मेड़ता सिटी- नागौर
अग्रवाल कन्या महाविद्यालय, मेड़ता सिटी -नागौर
अग्रवाल  कन्या महाविद्यालय,मेड़ता सिटी-नागौर
अग्रवाल शिक्षक महाविद्यालय, मेड़ता सिटी नागौर
बी आर मिर्धा गवर्नमेंट कॉलेज नागौर

मान्यता:-
यूजीसी- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
एआईसीटीई – अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद
एनसीटीई- राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद
एनएएसी-  राष्ट्रीय प्रत्यायन परिषद और मूल्यांकन

इन्फ्रास्ट्रक्चर :-विशाल क्षेत्रफल में फैले महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी -अजमेर में विस्तृत क्लॉस रुम्स है और कैम्पस में हरा भरा वातावरण बनाए रखने के लिए प्रचुर पेड़-पौधे है। क्रिकेट, फुटबाल, लॉन टेनिस, वालीबॉल आदि खेलों के लिए एक बड़ा स्टेडियम है साथ ही सभी सुविधाओं युक्त जिम भी है। अत्याधुनिक वाई फाई तकनीक का इस्तेमाल, लाइब्रेरी, लेबोरेट्री व ऑडिटोरियम,  लगभग हजार किताबों व मैग्जीन, समाचार पत्र आदि के अतिरिक्त इंटरनेट। 300 लोगों की क्षमता वाला मल्टीमीडिया सुविधायुक्त ऑडिटोरियम। बायोटेक्नॉलोजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, नर्सिंग, साइकोलॉजी व कम्प्यूटर्स के लिए पृथक लैब्स। मैथेमेटिक्स व अकाउंट्ï्ïस के लिए लैब। ट्रांस्पोर्टेशन व केटींन- सरस पार्लर तथा केटींन में हाइजिनिक खाने का प्रबंध।

विभाग::–
वनस्पति विज्ञान, वाणिज्य, कंप्यूटर विज्ञान,अर्थशास्त्र, शिक्षा, पर्यावरण विज्ञान,खाद्य विज्ञान और पोषण, इतिहास,पत्रकारिता,कानून, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान, प्रबंधन अध्ययन,सूक्ष्म जीव विज्ञान, राजनीति विज्ञान, जनसंख्या अध्ययन,शुद्ध और एप्लाइड कैमिस्ट्री, रिमोट सेंसिंग, संस्कृत, योग विज्ञान और मानव चेतना, जूलॉजी और उद्यमिता के लिए केंद्र

कोर्सेज:::::::-
कंप्यूटर अनुप्रयोग स्नातक
विज्ञान आईटी  के 2 स्नातक
बीएससी कम्प्यूटर साइंस
कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन में 4 पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा
एमसीए स्नातक स्तर की पढ़ाई तीन साल सेमेस्टर
आईटी  स्नातक स्तर की पढ़ाई दो साल सेमेस्टर
विज्ञान- सी एस  स्नातक स्तर की पढ़ाई दो साल सेमेस्टर के 7 मास्टर
एकीकृत एमसीए 10+2 के पांच साल वर्ष
विज्ञान -आईटी  स्नातक दो साल सेमेस्टर के 9 मास्टर
कंप्यूटर अनुप्रयोग स्नातक तीन साल सेमेस्टर के 10 मास्टर
मल्टीमीडिया और ग्राफि क्स 2 के तीन साल सेमेस्टर
कम्प्यूटर एप्लीकेशन में 12 डिप्लोमा- डीसीए  10+2 एक साल दर साल
कंप्यूटर विज्ञान में 10+2 के छह सेमेस्टर में 13 डिप्लोमा
प्रबंधन विभाग
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के 14 मास्टर वित्त- स्नातक दो साल वर्ष
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के 15 स्नातक 10+2 के तीन साल सेमेस्टर
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन – मार्केटिंग  स्नातक दो साल साल के 16 मास्टर
कार्यकारी एमबीए स्नातक एक वर्ष वर्ष
होटल प्रबंधन 10+2 के दो वर्ष में 18 डिप्लोमा
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट डी बी दो सेमेस्टर में 19
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन – एच आर एम  बीबीए दो साल सेमेस्टर के 20 मास्टर
व्यवसाय प्रबंधन 10+2 एक वर्ष के लिए वर्ष में 21 डिप्लोमा
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन- आईटी  बीबीए
सेमेस्टर अस्पताल प्रबंधन
होटल प्रबंधन
कार्यकारी एमबीए
अस्पताल प्रशासन
व्यवसाय प्रबंधन
एमबीए उत्पादन और संचालन प्रबंधन
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के 29 मास्टर
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के 30 मास्टर
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के मास्टर 31 बीबीए दो सेमेस्टर
बिक्री और विपणन में 32 एमबीए बीबीए दो सेमेस्टर
पारंपरिक विभाग
विज्ञान के स्नातक 34 ;पीसीबी 10+2 वर्ष से तीन वर्ष
गणित 10-2 वर्ष से तीन वर्ष
भौतिकी 10+2 वर्ष से तीन वर्ष
रसायन विज्ञान  10+ 2 वर्ष से तीन वर्ष
माइक्रोबायोलॉजी  10+ 2 वर्ष से तीन वर्ष
बायोकेमिस्ट्री  10+2 वर्ष से तीन वर्ष
एम ए  स्नातक दो साल
स्नातक स्तर की पढ़ाई दो साल
एम ए-सामाजिक कार्य  स्नातक स्तर की पढ़ाई दो साल वर्ष
अंग्रेजी ऑनर्स  10+2 वर्ष से तीन वर्ष
एमफि ल स्नातकोत्तर एक वर्ष के 44 मास्टर
विज्ञान के 45 स्नातक -पीसीएम10+2 वर्ष से तीन वर्ष
इतिहास ऑनर्स के 46 स्नातक 10+ 2 वर्ष से तीन वर्ष
कला के 47 स्नातक- भूगोल ऑनर्स  10+2 वर्ष से तीन वर्ष
कला ,इतिहास, के 48 स्नातक 10+2 वर्ष से तीन वर्ष
कला,भूगोल, के 49 स्नातक 10+2 वर्ष से तीन वर्ष
कला, राजनीति विज्ञान  का 50 स्नातक 10+2 वर्ष से तीन वर्ष
कला के 51 स्नातक, अंग्रेजी  10+2 वर्ष से तीन वर्ष
कला के 52 स्नातक, दर्शन, 10+2 वर्ष से तीन वर्ष

एमए मनोविज्ञान स्नातक दो साल
एमफि ल,इतिहास एमए एक साल सेमेस्टर
एमफि ल,एनवायरनमेंटल साइंस
सोशल वर्क , एमएसडब्ल्यू
पुस्तकालय विज्ञान
कला , राजनीति विज्ञान
ललित कला स्नातक
पुस्तकालय विज्ञान
कला,लोक प्रशासन
ललित कला
संस्कृत ऑनर्स।
जीव विज्ञान
विज्ञान विभाग
विज्ञान के स्नातक
विज्ञान-कृषि ऑनर्स

कैम्पस प्लेसमेंट्ïस:- वर्ष में 2 बार विश्व प्रसिद्ध कम्पनियों के द्वारा केम्पस प्लेसमेंट्ïस किया जाता है। छात्र अपनी शिक्षा पूर्ण करने के पूर्व ही अपना करियर सुनिश्चित कर लेते है।
स्कालरशिप प्रोग्राम:- आर्थिक रूप से कमजोर लड़कियों को शिक्षा प्रदान करने के उद्ïदेश्य से मैनेजमेंट्ï्ïस द्वारा 3 लाख रु. प्रतिवर्ष का स्कालर शिप प्रोग्राम रखा गया है।

रेग्यूलर ऑन केम्पस प्रोग्राम्स
एज्यूकेशन
इंजीनियरिंग
बॉयोटेक्नोलॉजी व बायोइंफोर्मेटिक्स
इंफोर्मेशन
मैनेजमेंट्ï्ïस
आर्ट, साइंस व कार्मस कोर्सेज
फीजियोथैरेपी व हैैल्थ साइंसेज
वेटेरनरी व एनीमल साइंस
आयुर्वेद
जर्नलिज्म व मॉस-मीडिया
रेग्यूलर ऑफ केम्पस प्रोग्राम्स
इंफॉर्मेशन टैक्नोलॉजी
इंजीनियरिंग
मैनेजमेंट
बॉयोटेक्नोलॉजी व बायोइंफोर्मेटिक्स
जर्नलिज्म व मॉस-मीडिया
डिस्टेंस मोड प्रोग्राम्स
इंफॉर्मेशन टैक्नोलॉजी
इंजीनियरिंग
मैनेजमेंट
बॉयोटेक्नोलॉजी व बायोइंफोर्मेटिक्स
जर्नलिज्म व मॉस-मीडिया
पेरामेडिकल साइंस
होटल मैनेजमेंट

क्या कहते हैं स्टूडेंट्स:::-
(महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी-अजमेर के द्वारा ना केवल मुझे डिग्री मिली बल्कि आईटी प्रोफेशनल बनने का कांफिडेंस भी।
अदिति शर्मा, 8.5 लाख रुपये वार्षिक पर डेल टैक्सास द्वारा सन्ï 2006 में रिक्रूट। )
एबीसी यूनिवर्सिटी द्वारा इंटरयूनिवर्सिटी एक्टीविटिज द्वारा ग्रूम पर्सनेलिटी के कारण ही मेरा मोटोरोला में सलेक्शन हो पाया।
यहां मेरे सम्पूर्ण व्यक्तित्व का निखार हुआ।
हरित वर्मा, 9 लाख रु. प्रति वर्ष के पैकेज पर बैंग्लोर में सन्ï 2000 में रिक्रूट।
यूएसए जाने का मेरा रास्ता महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी-अजमेर से होकर निकला।
विभोर माथुर:- मेरी जिन्दगी की बुनियाद बने यहां बिताये गये 4 कीमती साल।
निखिल खुराना:- 15 लाख रुपये प्रति वर्ष के पैकेज पर  जैड ड्राइव द्वारा ईसीई 2001 में रिक्रूट।
टॉप रिक्रूटमेंट्ï्ïस:- आईबीएम, इंफोसिस, टेक महिन्द्रा, विप्रो, सत्यम, एलएण्डटी इंफोटेक, बिरलासॉफ्ट, एचसीएल, टीसीएस, आई फ्लैक्स, यूएसए टैक्नोलॉजिस, ओरेकल्स ऐक्सेचुंअर, माइक्रोसॉफ्ट, नोकिया व एआईआईएमएस व अनेक अन्य।
छात्रों द्वारा प्राप्त पैकेजेज:- अनुज शर्मा, नोकिया, 3 लाख रु. वार्षिक
अनु शर्मा, रिलायंस 2 लाख रु. वार्षिक
राकेश, इंफोसिस 4 लाख रु. वार्षिक
महेश, आईबीएम 7 लाख रु. वार्षिक
सुरभि खण्डेलवाल, टीसीएस, 5 लाख रु. वार्षिक

फैकल्टी:::-
कॉर्डिनेटर- सेंटर फॉर इंफामेटिक्स एण्ड सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट। सभी लेक्चरार्स व फेकल्टी मैम्बर्स बेहद कुशल, प्रशिक्षित, अनुभवी भी है।
सेमिनार्स, प्रोजेक्ट्ïस, फील्ड बेस्ड, एक्टीविटिज, वर्कशॉप्स, समर ट्रेनिंग आदि के द्वारा समय का भरपूर सद्ïउपयोग करने के साथ-साथ निरंतर क्विज, होम एसाइनमेंट्ï्ïस, पीरियाडिकल टेस्टस, क्लास टेस्ट्ïस, ऑनलाइन टेस्ट द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है।

अचीवमेंट्स स्कूल::–
पर्यावरण विज्ञान विभाग
इंजीनियरिंग और सिस्टम साइंसेज के स्कूल
कम्प्यूटर साइंस विभाग
लाइफ  साइंसेज के स्कूल
वनस्पति विज्ञान विभाग
खाद्य विज्ञान और पोषण विभाग
माइक्रोबायोलॉजी विभाग
जूलॉजी विभाग
भौतिक विज्ञान के स्कूल
प्योर एंड एप्लाइड कैमिस्ट्री विभाग
अंतरिक्ष विज्ञान के स्कूल
रिमोट सेंसिंग और जियोइन्फारमैटिक्स विभाग
एज्युकेशन स्कूल
कानून का स्कूल
कानून विभाग
वाणिज्य एवं प्रबंधन के स्कूल
वाणिज्य विभाग
मैनेजमेंट स्टडीज विभाग
उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबंधन के लिए केंद्र
मीडिया और पत्रकारिता के स्कूल
कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग
सामाजिक विज्ञान के स्कूल
अर्थशास्त्र विभाग
इतिहास विभाग
राजनीति विज्ञान विभाग
जनसंख्या अध्ययन विभाग
वैदिक विज्ञान के स्कूल
योग विज्ञान एवं मानव चेतना के विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *