homescontents
Chuninda Anmol Sarvshreshth Suvichar Hindi

Chuninda Anmol Sarvshreshth Suvichar Hindi Mein

बचपन
– जहां बच्चों का झुंड जमा है, वहीं सच्ची खुशी देखी जा सकती है।
– मिगनॉन मेकलॉगिन
– बच्चे जाग्रत संदेश हैं, जिसे हम उस समय को सौंपते हैं, जहां हम खुद नहीं होते।
– जॉन व्हाइटहेड
– यह नियम बना लें, बच्चों को वे किताबें न दें जो आपने खुद नहीं पढ़ी।
– बर्नाड शॉ
– दुनिया में एक ही अच्छा बच्चा है, और वो हर मां के पास है।
– अज्ञात

Chuninda Anmol Sarvshreshth Suvichar Hindi

– बच्चों को अपने ज्ञान की परिधियों में न बांधिए क्योंकि वे एक दूसरे समय में पैदा हुए हैं।
– टैगोर

– कोई उम्र हमें बचपना नहीं दे सकती, पर बचपना हमें एक उम्र देता है।
– गोएथे

– हर बच्चा एक अलग िक़स्म का फूल है। यदि सारे फूल एक साथ रख दिए जाएं तो यह दुनिया सुंदर गुलस्ता बन जाएगी।

अज्ञात
– बच्चे को शब्दों पर काबू करना सिखाइए, भविष्य में वह श्रेष्ठवक्ता बनेगा।
बेंजामिन फ्रेंकलिन

– बचपन में कुछ भी अच्छा नहीं, सिवाय इसके कि वयस्कता के बोझ तले दबने पर हम मुड़कर उसे देख सकें।
चीनी कहावत
– अभी तक किसी ने सहानुभूति, दया और प्रेम की उस निधि को पूरी तरह नहीं पहचाना जो एक बालक के भीतर होती है। शिक्षा का असल उद्देश्य यही है कि वो इस ख़ज़ाने को पूरा बिखेर सके।
इमा गोल्डमेन

anmol-vachan-hindi-language | Best Anmol vachan  | Hindi Suvichars | motivational-life-quotes-in-hindi | Shubh Vichar | anmol-vachan-bachpan | Chuninda Anmol Sarvshreshth Suvichar Hindi


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *