Aarti Saraswati Ma ki Religious Hindu Devotional Aarti Hindi Lyrics Song is just for you to worship, who fulfills all your good wishes.
आरती सरस्वती जी की
जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता।
सद्ïगुण वैभव शालिनि, त्रिभुवन विख्याता । । जय ़़ ़ ़
चंद्रवदति पदमासिनि, द्यति मगंलकारी।
सोहे शुभ हंस सवारी, अतुल तेजधारी । । जय ़ ़ ़
बँाए कर में वीणा, दँाए कर माला।
शीश मुकुट मणि सोहे, गल मोतियन माला । । जय ़ ़ ़
देवि शरण जो आए उनका उद्वार किया ।
पैठि मंथरा दासी, रावण संहार किया । । जय ़ ़ ़
विद्या ज्ञान प्रदायिनि, ज्ञान प्रकाश भरो ।
मोह और अज्ञान तिमिर का, जग से नाश करो । । जय ़ ़ ़
धूप दीप फल मेवा, मां स्वीकार करो ।
ज्ञान चक्षु दे माता, जग निस्तार करो । । जय ़ ़ ़
माँ सरस्वती की आरती, जो कोई जन गावे । ।
हितकारी सुखकारी, ज्ञान भक्ति पावे । । जय ़ ़ ़