- Top Funny Whatsapp Facebook Twitter Comedy Viral Jokes Chutkule in HindiQuestion :-What is love and explain in details ? ( 16 marks)
Answer:
🔸Arts Student…….
Answer: Love is life.
(marks : 5 out of 16 )
🔸Law Student……
Answer : Love is pain.
( marks : 5 out of 16 )
🔸commerce Student……
Answer : Love is god
( marks : 5 out of 16 )
Science Student……..
Answer :
.
– Definition:
A serious disorder of heart due to relationship between men & women that can cause death of 1 or both depending on the resistance associated
– TYPES:
1 sided & 2 sided
– AGE:
Usually occurs in teenages but nowdays can be found in any age
– SYMPTOMS:
Tension
Daydreaming
Insomnia
Phone Addiction
– DIAGNOSIS BY:
Diary
Photos
Mobile
– TREATMENT:
Anti-LOVE therapy by Father’s Shoe
or
Mother’s Sandal……
(marks 16 of 16 )
Excellent !!
______________________
NOTE :-
Don’t ask science students ,
They can stretch any thing for 16 marks !
😀😜😛😅
…………………….
My frustrated friend :
आज चार्टर्ड बस से नागपुर से अकोला जा रहा था।
मेरे बाजू वाली सीट पर एक युवक और एक युवती बैठे थे।
दोनों एक दूसरे के लिए अजनबी थे।
थोड़े समय के बाद वे आपस में बातें करने लगे।
बातचीत उस मुकाम तक पहुँची जहाँ मोबाइल नंबर का आदान प्रदान होता है।
लड़के का मोबाइल किसी वजह से ऑफ था।
तो उसने अपनी जेब से एक कागज बरामद किया,लेकिन लिखने के लिए उसके पास पेन नहीं था।
बाजू की सीट पर बैठे हुए मेरा सारा ध्यान उन्हीं दोनों की तरफ था,
इसलिए मैं समझ गया कि, लड़की का मोबाइल नंबर लिखने के लिए लड़के को पेन की जरूरत है।
उसने बड़ी आशा से मेरी तरफ देखा…
मैंने अपनी शर्ट के ऊपरी जेब में लगाकर रखा हुआ अपना पेन निकाला
और..चलती हुई बस से बाहर फेंक दिया।
और मन मैं मोदी जी के शब्द आये कि
*ना खाऊँगा, ना खाने दूँगा*
😀😜😛😅
…………………….
शाम के 7 बजे।
मंदिर के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे।
तभी 3 साधु आए और मंदिर में गए।
उजाला करने के लिए उन्होंने एक दिया जलाया।
एक साधु के मन में आया कि, क्यूँ ना बच्चों की परीक्षा ली जाए।
उन्होंने एक 8-10 साल के बालक को बुलाया…
जलता दिया उसके करीब रख दिया और बोले,
” बोल बेटा, ये ज्योति कहाँ से आई ?? ”
बालक ने कुछ देर साधु के चेहरे की ओर देखा,
फिर उस जलते दिये की ज्योति को देखा और फिर,
एक फूँक मारकर ज्योति को बुझा दिया।
.
फिर साधु से बोला–
“पहले आप मुझे बताइए बाबा कि…
ज्योति कहाँ गई ?? ”
.
साधु ने बालक को साष्टांग दंडवत प्रणाम किया, और कहा—
“तुम महान हो बेटा,
भविष्य में तुम खूब तरक्की करोगे और
तुम्हारी कीर्ति दूर दूर तक फैलेगी। ”
और आज वही बालक बडा हो कर
.
.
.
.
आप सबको ये मेसेज कर रहा है।।
🙏🙏
………………………….
[21/04, 11:44 pm] Raghav: पत्नी नए ख़रीदे गये कुत्ते को आदेश देने पर
उठना और बैठना सिखाने की कोशिश कर रही थी
कुछ प्रयास करने के बाद भी सफल नहीं हुई।
पति : रहने दो तुमसे नहीं हो पायेगा।
पत्नी : हो जायेगा। शुरू में तुम्हारे साथ भी तो दिक़्क़त आई थी।
🗣🗣🗣🐶🐶🐶🐶🐶
[21/04, 11:47 pm] Raghav: So Sharabi Dost Ki Aapbeeti :
कल रात glass में बर्फ डालने के लिए जैसे ही फ्रिज खोला…तो LG रेफ्रीजिरेटर की नयी ऐड याद आ गयी …
जिसमे … फ्रिज खोल कर ..आई लव यू …बोलो तो …बदले में आई लव यू टू… बोलता है …
मन किया की ट्राई करे …मंद मंद मुस्कुराते हुए मैंने …बर्फ गिलास में डाल के हलके से कहा …
I Love you …
बदले में इक..जानी पहचानी .हृदय स्पर्शी ..हदय घातिनी…शरीर को रोम रोम खड़े करने वाली आवाज सुनाई दी ..
“बंद कर दो फ्रिज का दरवाजा ..सुबह से लाइट नहीं थी ..थोड़ी सी बरफ जमी है वो भी पिघल जाएगी ..बच्चों के लिए मैंगोशेक बनाना है …आग लगे इस कलमुही शराब को …पचास बार कहा है कम पिया करो …पता नही फ्रिज में …कौन सी अम्मा बैठी है जिसको आई लव यू बोल रहे हो …
[22/04, 6:50 pm] Raghav: *बीवी का दिमाग*:
बीवी गांव वाली हो या पढ़ी-लिखी, सभी औरतों का दिमाग ऊपर वाला एक ही फैक्टरी में बनाता है !!!!
😝
😝
*आप उस दिमाग को जानना चाहते हैं ना..*
➡चावल में पानी ज्यादा हुआ तो…
💁 – “चावल नया था,”
➡रोटियाँ कड़क हो गई तो…
💁- “कमबख्त ने अच्छा आटा पीस कर ही नहीं दिया,”
➡चाय ज्यादा मीठी हो गयी…
💁 – “शक्कर ही मोटी थी”
चाय पतली हो गयी तो …
💁”दूध में पानी ज्यादा था,”
➡शादी या किसी Function में जाते समय…
💁 – “कौन सी साड़ी पहनूं ?”
“मेरे पास अच्छी साड़ी ही नहीं है !”
➡घर पर जल्दी आ गए तो…
💁 -“आज जल्दी कैसे आ गए ?”
➡लेट हो गए तो….
💁 – “इतने वक़्त तक कहाँ थे ?”
➡कोई चीज सस्ती मिल जाए तो…
💁- “तुमको सभी फंसा देते हैं” …
➡महंगी लाई तो…
💁-“तुमको किसने कहा था लाने को ?”
➡खाने की तारीफ़ कर दो तो…
💁 – “मैं तो रोज ऐसा ही खाना बनाती हूँ .”
➡खाने को गलत कहा तो…
💁 – “तुमको तो मेरी कदर ही नहीं”….
➡कोई काम करो तो…
💁 – “एक काम कभी ढंग से करते नहीं..”.
➡और न किया तो…
💁 – “तुम्हारे भरोसे रहे तो कोई काम नहीं होने वाला.”..
नुस्खा यह है कि…👇
1 )खुद का ध्यान रखें,
2) शांत रहने का प्रयास करें.
3) डरना नहीं,
4) ईश्वर आपके साथ है…
सभी विवाहित पुरुषों को प्रेषित😜
नोट: बीवी ने मैसेज पढ़ा तो इसके जिम्मेदार आप खुद। _-
……………………………..Top Funny Whatsapp Facebook Twitter Comedy Viral Jokes Chutkule in Hindi
Tags:
Hindi Jokes | Hinglish joke | humorous jokes | Indian Jokes | joke in hindi santa banta
| joke of the day in hindi | joke of today in hindi | Jokes | Jokes in Hindi | latest hindi jokes | Latest Jokes | New Funny Jokes | new hindi jokes | online Hindi Jokes