homescontents

Rahu Upay Lal Kitab : राहु दोष निवारण के लिए करें ये आसान उपाय

घर में और जीवन में राहु की खराब ऊर्जाएं एक साथ आपका घेराव करती है। उसके बाद आपका बिना सूझ बूझ के राहु के चक्रव्यू को तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जात है। आप का मन मर्जी से किया हर उपाय और कार्य ठीक से फल नहीं पाता है।

इसलिए आपको राहु को कंट्रोल करना है तो सबसे ज्यादा जरूरी है की आप अपने घर की ऊर्जाओं को अच्छा बनाए रखे।
घर की व्यवस्था में चाहे आपका घर किराए का है खुद का या फ्लैट में आप रहते है वहा पर राहु को खराब करने वाली ऊर्जाओं को वास्तु ke सटीक उपाय से शांत रखना जरूरी है। वरना खराब राहु आपकी पूरी जिंदगी को अशांत बना सकता है।

घर में राहु को शांत रखने के लिए कबाड़ और बहुत ज्यादा पुराना सामान जमा न करे,
मकड़ी के जाले हर हफ्ते साफ करें,
घर में पानी के नल न टपके,
टॉयलेट में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे,
घर का मुख्य द्वार हमेशा अच्छा और मजबूत रखे,
अपने रिश्तों को संभाल कर रखे,ससुराल से अच्छे रिश्ते रखे,
अपने शरीर की नियमित अच्छे से सफाई करे,अपने बाल नाखून को खराब न होने दे,

Rahu Upay
Rahu Upay

इसके अलावा आप ज्योतिष उपाय में जौ को हर गुरुवार दूध में भिगोकर सुबह पक्षियों को खिलाए या जल प्रवाह करें।

या सुखा नारियल के अंदर शक्कर डाल कर अपने दूर से 7 बार उल्टा घुमा कर पीपल के पेड़ के नीचे 8 शनिवार तक रखे,

या वजन के दशवे हिस्से के बराबर कच्छा कोयला जल प्रवाह करें।
हर गुरुवार चने की दाल मंदिर में रखे।
राहु महाराज का बीज मंत्र भी आप रोज 108 बार जाप कर सकते है।

ॐ राम राहवे नमः ।

बाकी सटीक और बेहतर उपाय के लिए अपनी जन्म कुंडली का विश्लेष्ण जरूर करवाएं।

राहु को हल्के में न ले,जब खराब राहु एक्टिव होता है,इंसा की जिंदगी और उसका जीना हराम कर देता है, अनचाहे लोगो के दुश्मनी होने लगती है,
कोर्ट,केस,लड़ाई झगड़ो,पुलिस,डॉक्टर और हॉस्पिटल के चक्कर में उसकी जिंदगी उलझने लगती है,एक एक कर रिश्ते भी हाथ से निकलने लगते है और आत्म हत्या जैसे विचार लोगो को आने लगते है,आगे जीने की उम्मीद ही खत्म होते दिखती है,चारो और रास्ते बंद दिखते है।

 इसलिए जीवन को सुखी और सुरक्षित रखना है तो राहु को कंट्रोल में रखना ही होगा,

अगर आपके नाना का सुख आपको नहीं मिला,ससुराल से आपकी नही बनती तो आपको राहु को मजबूत रखना बहुत जरूरी है,आप जन्म कुंडली विश्लेष्ण के लिए संपर्क कर सकते है,यूके लिए शुल्क लागू है +917665311557

*Consult with a specialist Astrologer before doing any remedy based upon astrology. The Remedies written above are only for information purpose only.

Tags: Rahu dosh ke upay in hindi, rahu ke upay lal kitab, rahu ke upay bataen, rahu ki mahadasha ke upay, Rahu dosh nivaran ke upay, rahu ke upay kis din kare

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *