राजनीति के माध्यम से महिलाओं के विकास का रास्ता प्रशस्त करना चाहती हैं मेयर ज्योति खंडेलवाल, जो तीन साल के कार्यकाल में बेहतरीन कार्यों के लिए यूथ आइकन बन गई हैं।
—-
परिचय
मेयर ज्योति खंडेलवाल का जन्म 13 नवंबर 1974 को जयपुर में हुआ। परिवार की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए मेयर पद पर पहुंची हैं। राजनीति के जरिए महिलाओं के विकास के लिए तीन साल से प्रयास कर रही हैं, सामाजिक कार्यों के लिए भी समय निकालती हैं।
शिक्षा
ज्योति खंडेलवाल ने अपनी स्कूली शिक्षा महारानी स्कूल से पूरी की। ग्रेजुएशन महारानी कॉलेज और मास्टर डिग्री राजस्थान यूनिवर्सिटी से हासिल की है।
पारिवारिक पृष्ठभूमि
पिता रामावतार डंगायच व्यवसायी हैं और मां शांति हाउसवाइफ हैं। पति शरद खंडेलवाल, बेटी अक्षिना और बेटा अपूर्व हैं।
उपलब्धियां
कॉलेज में पढ़ाई के दौरान कई पुरस्कार जीते हैं। कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं, नवंबर 2009 में जयपुर मेयर चुनी गईं।
विजन
मेयर ज्योति खंडेलवाल पिछले तीन सालों से शहर के विकास में काफी योगदान दे रही हैं, राजनीति के जरिए सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए प्रयासरत हैं। साथ ही जयपुर के हेरिटेज को बचाते हुए, उसमें कुछ आधुनिकता का समावेश करना चाहती हैं।
राजनीति में महिला होना ही बड़ी चुनौती
करिअर में आने वाली चुनौतियों के बारे में खंडेलवाल कहती हैं, राजनीति में महिला होना ही सबसे बड़ी चुनौती है। भले ही समाज आधुनिक होने का दावा करे, लेकिन आज भी महिलाओं को अपनी प्रतिभा साबित करनी पड़ती है। जब मैं मेयर बनी तो लोग कहते थे कि बोर्ड मीटिंग करने के लिए अच्छा स्पीकर होना जरूरी है, लेकिन मैंने हर चुनौती को पार किया और साबित कर दिया कि किसी भी काम को मैं बेहतर तरीके से कर सकती हूं। चुनौतियों से खेलना मुझे बहुत पसंद है।
परिवार के साथ से मिलती है हिम्मत
मैं अपनी सफलता का श्रेय परिवार को देना चाहूंगी, क्योंकि हर चुनौती में मुझे उनका साथ मिला है। अपने यादगार पल को साझा करते हुए वे कहती हैं, जिस दिन मैं मेयर के पद पर बैठी उस पल को मैं कभी नहीं भूल सकती, लेकिन मेरी जिंदगी का सबसे यादगार पल मेरी बेटी का आना है।
समाज के लिए भी कुछ
राजनीति में करिअर बनाना अपनी जगह है, समाज से जुड़ कर उसे कुछ देना अलग। मैं समाज को देने में ही विश्वास रखती हूं। इसके लिए ब्लड डोनेशन कैम्प्स का आयोजन करती हूं। साथ ही खुद भी ब्लड डोनेट करती हूं। कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाना भी मेरा ध्येय है।
मैसेज टु जेन एक्स
खुद की प्रतिभा को पहचान और परखकर ही आगे बढ़ें। यानी जिंदगी का गोल पहले से तय हो।
Tags:
Actor Jyoti Khandelwal | Jyoti Khandelwal – Latest News | Photos | Jyoti Khandelwal jaipur | Jyoti Khandelwal wife | Jyoti Khandelwal movies | Jyoti Khandelwal net worth | Jyoti Khandelwal wife and child | Jyoti Khandelwal son |