homescontents
mobile phone speech to text

Speaking Typing facility Google Docs: स्पीच को हिंदी में कैसे टाइप करे- 

किसी जमाने में लोग स्टेनोग्राफर रखा करते थे जो बोलते हुए व्यक्ति के शब्दों को शॉर्टकट भाषा में अपने पास एक विशेष विधि को अपनाते हुए लिख लिया करते थे जिसका मतलब लोगों को नहीं मालूम हुआ करता था इसका विशेष फायदा यह होता था कि लोग अपने स्टेनोग्राफर से जल्दी-जल्दी बोलते हुए भी सारी ड्राफ्ट लिखवा लिया करते थे इस विधि को शॉर्टहैंड कहा जाता था  आजकल नई तकनीक का सहारा लेकर आप शॉर्टहैंड विधि से भी आगे जा सकते हैं और आप जो भी बोलते हैं उसे तुरंत टाइप (Speaking typing tool in Google Docs) कर दिया जाता है एक विशेष टूल के जरिए जिसे Google Docs डॉक्स कहा जाता है

मोबाइल के अंदर टाइप करने का सही तरीका है बोलकर टाइप करना। साथ में माइक को भी देखते जाओ कहीं एक क्लिक  करना बंद कर दिया तो टाइप होना बंद हो जाएगा इसलिए इस चीज का विशेष ध्यान रखा जाए

मोबाइल के पास अपना मुंह ले जा कर स्पष्ट शब्दों में बोलेंगे तो यह सही सही टाइप करते जाएगा इससे यह फायदा होगा कि आप को अपने हाथों से टाइप नहीं करना पड़ेगा इसके 3 फायदे हैं नंबर वन आपको टाइप करने के लिए कीबोर्ड नहीं चाहिए नंबर दो कोई भी व्यक्ति जिसके हाथ नहीं  है वह भी लिख सकता है नंबर 3 टेक्नोलॉजी का फायदा उठाकर आप बड़ी तेजी से कम मेहनत करते हुए अधिक से अधिक लिख सकते हैं और इसे आप इंटरनेट पर पोस्ट कर सकते हैं

Speech Text Typing Facility- Google Docs

Tags:
Android Google Speech to textHow to do speech to textHow to make voice message in hindi typingSpeaking Typing facility Google Docs: स्पीच को हिंदी में कैसे टाइप करे-Speech to text techniqueTechnical tipsType with your voiceस्पीच को हिंदी में कैसे टाइप करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *