किसी जमाने में लोग स्टेनोग्राफर रखा करते थे जो बोलते हुए व्यक्ति के शब्दों को शॉर्टकट भाषा में अपने पास एक विशेष विधि को अपनाते हुए लिख लिया करते थे जिसका मतलब लोगों को नहीं मालूम हुआ करता था इसका विशेष फायदा यह होता था कि लोग अपने स्टेनोग्राफर से जल्दी-जल्दी बोलते हुए भी सारी ड्राफ्ट लिखवा लिया करते थे इस विधि को शॉर्टहैंड कहा जाता था आजकल नई तकनीक का सहारा लेकर आप शॉर्टहैंड विधि से भी आगे जा सकते हैं और आप जो भी बोलते हैं उसे तुरंत टाइप (Speaking typing tool in Google Docs) कर दिया जाता है एक विशेष टूल के जरिए जिसे Google Docs डॉक्स कहा जाता है
मोबाइल के अंदर टाइप करने का सही तरीका है बोलकर टाइप करना। साथ में माइक को भी देखते जाओ कहीं एक क्लिक करना बंद कर दिया तो टाइप होना बंद हो जाएगा इसलिए इस चीज का विशेष ध्यान रखा जाए
मोबाइल के पास अपना मुंह ले जा कर स्पष्ट शब्दों में बोलेंगे तो यह सही सही टाइप करते जाएगा इससे यह फायदा होगा कि आप को अपने हाथों से टाइप नहीं करना पड़ेगा इसके 3 फायदे हैं नंबर वन आपको टाइप करने के लिए कीबोर्ड नहीं चाहिए नंबर दो कोई भी व्यक्ति जिसके हाथ नहीं है वह भी लिख सकता है नंबर 3 टेक्नोलॉजी का फायदा उठाकर आप बड़ी तेजी से कम मेहनत करते हुए अधिक से अधिक लिख सकते हैं और इसे आप इंटरनेट पर पोस्ट कर सकते हैं
Speech Text Typing Facility- Google Docs
Tags:
Android Google Speech to text, How to do speech to text, How to make voice message in hindi typing, Speaking Typing facility Google Docs: स्पीच को हिंदी में कैसे टाइप करे-, Speech to text technique, Technical tips, Type with your voice, स्पीच को हिंदी में कैसे टाइप करे