homescontents
Gadar 2 Hit ya Flop

2023 ग़दर मूवी के सुपर हिट न होने के 5 बड़े कारण ! Gadar 2 Hit ya Flop?

इस साल लोगों को ग़दर -2 Gadar 2 के रिलीज़ होने के बेसब्री से इंतज़ार है लेकिन लोगों को और विशेषकर सनी देओल के फैंस को तो इसका इतनी शिद्दत से इंतज़ार है कि वो इसके ट्रेलर से ही इतने खुश हैं की सारे सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है, लेकिन कुछ ऐसे फैक्ट्स हैं जो नज़र अंदाज़ किये जा रहे हैं और जब लोग ये मूवी देख कर थिएटर से बहार निकलेंगे तो वो जरूर निराश होंगे और उन्हें ये जरूर लगेगा की ये क्या हुआ ?


1. Gadar 2 Hit ya Flop Sunny Deol is not young | अब युवा नहीं हैं सनी देओल


सबसे पहला कारण ये कि अब सनी देओल अपनी युवा अवस्था में तो हैं नहीं, की दहाड़ मारते हुए सैंकड़ों लोगों से भिड़ जायेंगे और फैंस का हुजूम उनकी एक्टिंग से दीवाना जो जायेगा। सनी देओल अब अपने बेटे को भी मूवीज में लांच कर चुके हैं और उनका इस उम्र में सकीना के साथ रोमांस करना और झूम झूम कर गाने गाना उड़ जा काले कावां ट्रेलर में भी जम नहीं रहा तो असल सिल्वर स्क्रीन पर कैसे पचेगा ये देखने वाली बात होगी |


2 .

बूढी हो चुकी हैं सकीना अब वो पहले वाली रुमानियत नहीं – Gadar 2 Hit ya Flop


सकीना बेगम यानि उम्र दराज़ हो चुकी अमीषा पटेल के चेहरे की झुर्रियां बता रही हैं की उनके करियर की शायद ये सबसे असफल मूवी साबित होगी,

याद रहे ग़दर 1 के बाद अमीषा के पास फिल्मों का अम्बार नहीं लग गया था और उनके पास इस उम्र में ये ही एक फिल्म आयी. वो भी इसलिए क्योंकि ग़दर 2 बनाने वाले अनिल शर्मा को दर्शकों की फीलिंग्स को समझ कर मूवी बना रहे हैं और वे किसी दूसरी हीरोइन को इसमें ले करके किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते इसलिए उसी स्टार कास्ट के साथ उन्होंने ग़दर 2 को बनाना ठीक समझा

3. बार बार हैंड पम्प नहीं उखाड़े जा सकते – Gadar 2 Hit ya Flop

न केवल इंडिया में बल्कि दुनिया भर में सनी देओल के लाखों करोड़ों फैंस हैं और वे शिद्दत से उनकी इस मूवी ग़दर 2 का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन क्योंकि ग़दर 2 में सनी देओल को उम्र दराज़ दिखाया गया है, जैसा की ट्रेलर देख कर लग रहा है, तो उनसे वो वैसे एक्शन की उम्मीद तो नहीं कर सकते जैसी परफॉरमेंस ग़दर 1 में थी, और वैसे भी हैंड पंप बार बार तो उखाड़े नहीं जा सकते, ग़दर 2 के ट्रेलर में सनी देओल को किसी रथ का पहिया उठाये हुए दिखाया गया है, यानी अब कुछ भी नया एक्शन तो है नहीं.
गौरतलब बात ये भी है की सनी देओल में फुर्तीलापन नहीं है, बल्कि वे हृष्ट पुष्ट काठ काठी वाले पहलवान नुमा शरीर के मालिक हैं इसलिए वे बिल्डिंग्स से छलांगे मारते हुए तो अच्छे नहीं लगते इसलिए हो सकता है डायरेक्टर को लगा कि इनसे कुछ भरी भरकम चीज़ ही उठवाना ठीक रहेगा तो ही शायद अनिल शर्मा के दिमाग में एक भारी पहिया आया जो हैंड पंप को रिप्लेस कर सकता है
कुल मिला कर ग़दर 2 में एक्शन के नाम पर वो ही पुराना ढर्रा रिपीट किया जाने वाला है लेकिन इस बार हैंड पंप नहीं है ध्यान रहे

4. बेवक़ूफ़ नहीं है जनता – Gadar 2 Hit ya Flop



जनता इमोशनल जरूर है लेकिन बेवक़ूफ़ नहीं, इस बात को हर डायरेक्टर को समझना होगा | वो घिसे पिटे फॉर्मूले अब पुराने हो चुके हैं जो पहले पुराने कलाकारों पर आज़माये जाते थे और लोगों के पास कोई भी चॉइस नहीं होती थी और घूम फिर कर उनके पास सिनेमा जाने के लिए कोई विकल्प नहीं होते थे, अब ओ टी टी आने के बाद लोगों के पास विकल्प खुले हैं और उनके पास दुनिया भर की मूवी के ऑप्शंस हैं यहां तक की वेब सीरीज में भी अच्छी कहानिया मिल जाती हैं देखने को |

5.
घूम फिर कर डायरेक्टर के पास एक ही तुरुप का एक्का बचा है,वो ही इंडिया पाकिस्तान की टसल वाला, तो ऐसे में देखने वाली बात ये होगी की क्या लोग अब भी ग़दर 2 उसके बाद ग़दर 3 या फिर ग़दर 5 , 6, 7 भी इसी टॉपिक के ऊपर देखने वाले हैं अगर हाँ तो भाई, ये फिर एक और बिग बॉस बनने वाला है जिसके हर सीजन में वो ही कलेश नज़र आएंगे

6.

कमज़ोर संगीत भी है वजह -गुनगुनाने लायक कोई करिश्माई धुन नहीं – Gadar 2 Hit ya Flop



उड़ जा काले कावां के अलावा अभी तक ऐसा कोई सुरीला गाना ग़दर 2 के ट्रेलर में सुनने में नहीं आया जिसे गुनगुनाने का मन करे, यानि बॉलीवुड में फिल्म की जान कहा जाने वाला म्यूजिक इस ग़दर 2 में से नदारद है आपको ले दे कर काले कावां के भरोसे ही अपना समय निकलना होगा

7.

कमी खलेगी इन दिग्गज कलाकारों की – Gadar 2 Hit ya Flop


वैसे भी इस मूवी में ग़दर 2 में अब बाकी सह कलाकार जैसे दिग्गज अमरीश पुरी तो हैं नहीं जिनके कंधे पर सवार हो कर ग़दर 1 चल निकली थी जिनके दबंग अंदाज़ और जोरदार डायलाग डिलीवरी से सिनेमा हॉल में बैठे दर्शक सहम उठते थे, और किसी अनहोनी की आशंका से भर जाते थे, अब वो बात तो है नहीं.
अन्य सह कलाकार जैसे विवेक शौक़ जिन्होंने तारा सिंह के मित्र की भूमिका ग़दर 1 में निभाई थी, वो भी अब इस दुनिया में नहीं हैं और ग़दर 2 में उनके जगह कोई और कलाकार होंगे | मिथिलेश चतुर्वेदी जिन्होंने एक ख़ास भूमिका निभाई थी और ओम पूरी, जिन्होंने ग़दर 1 का नरेशन किया था वो भी अब इस दुनिया में नहीं है यानि दिग्गज कलाकारों की कमी तो ग़दर 2 में निश्चित तौर पर महसूस होंगी और ग़दर 2 के प्रदर्शन पर इससे भी काफी फर्क पड़ेगा

This year people are eagerly waiting for the release of Gadar-2 but people and especially the fans of Sunny Deol
It is awaited with such fervor that they are so happy with its trailer itself that it has rocked all the social media.
But there are some facts which are being ignored and when people will come out of the theater after watching this movie
They will definitely be disappointed and they will definitely feel that what happened?

Gadar 2 Hit ya Flop?

The first reason is that now Sunny Deol is not in his youth.
While roaring, he will clash with hundreds of people and the crowd of fans will go crazy for his acting. Sunny Deol
Now he has also launched his son in movies and at this age he is romancing with Sakina and singing jhoom jhoom songs.
If Ud Ja Kale Kawan fails to impress even in the trailer, it will be interesting to see how it fares on the real silver screen.

What’s new to watch Gadar 2 Hit ya Flop?

The wrinkles on the face of Sakina Begum i.e. aged Ameesha Patel are telling that this will probably prove to be the most unsuccessful movie of her career.

Remember, after Ghadar 1, Ameesha did not have a lot of films and she got only one film at this age. That too because the makers of Gadar 2 are making Anil Sharma a movie by understanding the feelings of the audience and they do not want to take any kind of risk by taking any other heroine in it, so they thought it right to make Gadar 2 with the same star cast.

Sunny Deol will make Gadar 2 Hit ya Flop?

Sunny Deol has millions of fans not only in India but all over the world and they are eagerly waiting for his movie Gadar 2 but because in Gadar 2 Sunny Deol has been shown to have aged, as seen from the trailer So they can’t expect action from them like they did in Gadar 1, and anyway hand pumps can’t be uprooted again and again, in Gadar 2 trailer Sunny Deol is shown lifting the wheel of a chariot That means there is no new action now.

It is also worth mentioning that Sunny Deol does not have agility, rather he is the owner of a strong muscular body like a wrestler, so he does not look good while jumping from buildings, so maybe the director felt that there was something bigger than him. Only if it would be okay to lift it, maybe a heavy wheel came in Anil Sharma’s mind which can replace the hand pump
Overall, the same old pattern is going to be repeated in Gadar 2 in the name of action, but this time there is no hand pump, keep in mind.

In Web Series Gadar 2 Hit ya Flop?


The public is definitely emotional but not stupid, every director has to understand this. Those worn out formulas have become old which were tried earlier on old artists and people had no choice and they had no option to go to the cinema after roaming around, now after coming of OTT People have open options and they have movie options from all over the world even in web series good stories are available to watch.

Ghoom Phir Kar director has only one trump card left, that is India Pakistan tussle, so it will be interesting to see whether people will still go for Gadar 2 after Gadar 3 or Gadar 5, 6, 7. If yes then brother, this is going to be another Bigg Boss, in which the same conflicts will be seen in every season.

Will Music will make Gadar 2 Hit ya Flop?

Apart from Ud Ja Kale Kawan, no melodious song has been heard in the trailer of Gadar 2 so far that you feel like humming. have to spend their time depending on!

League of Best Actors missing will make Gadar 2 Hit ya Flop?


Anyway, in this movie Gadar 2, there are no other co-stars like legendary Amrish Puri, on whose shoulders Gadar 1 started, whose domineering style and strong dialogue delivery used to make the audience sitting in the cinema hall tremble, and nothing untoward could happen. Used to be filled with apprehensions, now that is not the case.
Other co-stars like Vivek Shouk who played Tara Singh’s friend in Gadar 1 are also no more and will be replaced by another actor in Gadar 2. Mithilesh Chaturvedi who did a cameo and Om Puri who narrated Gadar 1 is also no more which means lack of veteran actors will definitely be felt in Gadar 2 and even more so on the performance of Gadar 2 will matter!

Tags:

gadar box office collection, gadar 2 collection in hindi, गदर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, गदर 2 बजट, gadar 2 trailer, gadar 2 budget wikipedia, gadar 2 budget release date, 23Gadar Ek Prem Katha, Udd Jaa Kaale Kaava video song from Gadar 2, 2023 Latest Movies India Box Office Collection, Bollywood Box Office Collection 2023 Report & Verdict India, Bollywood News In Hindi, Gadar Ek Prem Katha 2023 Movie Box Office Collection,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *