This is for the Students who wish to write Free Sample article Hindi Essay on My University. This will definitely help in giving them a clear idea about what university is all about.

मेरा संकल्प:-

देश हित में ज्ञान एवं शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना है और हमारा उद्देश्य है कि —–  विमेन यूनिवर्सिटी छात्राओं को एक बेहतर नागरिक बनने में सहयोग करे। हम इस दिशा में कार्य कर रहे हैं व सर्वश्रेष्ठ सेवाओं को देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
-डा्.   —- , डायरेक्टर—– विमेन यूनिवर्सिटी

८+ वर्ष
फैकल्टी एक्सपीरियंस।

२२ वर्षों
से सफलता पूर्वक संचालित।

२१+
गवर्नमेंट संस्थाओं से एक्रिडिटिड ।

संकल्प:-

मेरा संकल्प है
यूनिवर्सिटी  ने छात्रों के साथ साथ स्टाफ  के सदस्यों के लिए सेवाओं को सुविधाजनक बनाने में एक लंबा रास्ता तय किया है। इन सुविधाओं के साथ अभिनव शिक्षण पद्धतियों के माध्यम से अकादमिक उत्कृष्टता लाने के लिए विकसित किया गया है। यूनिवर्सिटी के  स्टूडेंट को विश्व के प्रमुख देशों में जाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिले व यह ऐसी पहली यूनिवर्सिटी बने, जिसमें विश्व की नवीनतम टेक्नोलॉजी से छात्रों को परिचित करवाया जाए।

मेरा आह़वान:-
अपने स्टूडेंट्स  से यह आह्वान करता हूं कि वे यहां आत्म विश्वास एवं सकारात्मक सोच के साथ कठिन परिश्रम करें और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा  ग्रहण कर अपना भविष्य स्वर्णिम बनाएं।

यूनिवर्सिटी के बारे में:-
अपनी स्थापना के बाद ही से यूनिवर्सिटी ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।  उत्तर भारत का अग्रणी व उच्च वरयिता प्राप्त एजुकेशन गु्रप है जहां भारत के विभिन्न राज्यों से छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने आते हैं।  यहां  छात्रों के लिए स्वर्णिम संभावनाएं हैं, क्योंकि सभी प्रमुख कॉर्पाेरेट हाउसेस के ऑफिसेज यहां होने से उन्हें वर्कफोर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शंस मिल जाते हैं वहीं स्टूडेंट्स के लिए भी अच्छे पैकेजेज मिलने से उनके करियर की राह आसान हो जाती है।  बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर और अनुभवी स्कॉलर्स के द्वारा यूनिवर्सिटी में शिक्षण सेवाएं प्रदान की जाती हैं। यूनिवर्सिटी राजस्थान सरकार द्वारा रिकोग्नाइज है एवं यहां विभिन्न विधाओं में कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं। शिक्षा प्राप्त करने के बाद बेहतरीन कंपनियों में प्लेसमेंट कराना यहां की विशेषता है। शिक्षा में उत्कृष्टता लाने के लिए विभिन्न उच्च श्रेणी की संस्थाओं से गठजोड़ किए गए हैं। इसमें सभी प्रकार की खेलकूद गतिविधियां व एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज कराई जाती हैं।  यह यूनिवर्सिटी भारत सरकार द्वारा यूजीसी एक्ट 1956 के अन्तर्गत सन्ï 2002 में रिकग्नाइज की गई यह यूनिवर्सिटी एनएस.इन आईएसओ 9001:2000 द्वारा सर्टीफाइड है तथा एनएएसी द्वारा फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त यूनिवर्सिटी है।

Hindi Essay on My University Sample is free article. This is educational institution article and free university article sample. Free Sample Article Hindi Essay.