एक सफल इवेंट मैनेजमेंट व्यवसाय कैसे शुरू करें | इवेंट प्लानर बनने के लिए एक संपूर्ण गाइड | इवेंट प्लानिंग प्रोफेशनल कैसे बनें | इवेंट प्लानिंग एंड मैनेजमेंट
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग कई तरह के आयोजन करवाना चाहते हैं। लेकिन उनके पास इतना वक्त नहीं होता कि वे इस आयोजन को सफलतापूर्वक करवाएं और इसके लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं भी देखें। इन जरूरतों को देखते हुए इवेंट प्लानर के काम की शुरुआत हुई। जिसमें एक ही व्यक्ति एवं उसकी टीम पूरे आयोजन के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं करती है, उनकी देखभाल करती है एवं इसे बिना किसी व्यवधान के सफलतापूर्वक करने का जिम्मा लेती है। इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस सीक्रेट नाम की इस पुस्तक में मैंने इवेंट प्लैनिंग और इवेंट मैनेजमेंट से संबंधित व्यावहारिक पहलुओं की बारीकियों का विश्लेषण करने की कोशिश की है। मैं इवेंट मैनेजमेंट के बिजनेस से काफी लंबे अरसे से जुड़ा हुआ हूं और यह मेरे अनुभव पर आधारित पुस्तक है। मैं चाहता हूं कि पाठक इसे पढ़ें और इसके माध्यम से अपने ज्ञान में वृद्धि करके इवेंट प्लैनिंग और इवेंट मैनेजमेंट के प्रोफेशन में सफलता पाएं। इवेंट प्लैनिंग और मैनेजमेंट असल में किताबी ज्ञान से ज्यादा व्यावहारिक पहलुओं पर केंद्रित है क्योंकि इवेंट की योजना बनाना और उसे क्रियान्वित करना दोनों ही कार्य आपको व्यावहारिक तौर पर करने होते हैं
आजकल अनेक कंपनियां तथा संस्थाएं इवेंट प्लैनिंग और इवेंट मैनेजमेंट के कोर्सेज करा रही हैं। और इसके लिए भी लाखों रुपए की फीस, उन महत्वाकांक्षी युवाओं को अदा करनी पड़ती है जो कि इवेंट प्लैनिंग और इवेंट मैनेजमेंट के काम में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
मेरा यह विश्वास है, कि चूंकि मेरी यह पुस्तक खरे अनुभवों पर आधारित है और इसमें सटीक तथ्य और अनुभव पर आधारित बातें विस्तार के साथ लिखी गई है इसलिए वे महत्वाकांक्षी युवा, जो इस क्षेत्र में आना चाहते हैं अवश्य ही इसे पढ़ कर लाभान्वित होंगे और उनके भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा।
इस पुस्तक में लिखी गई सारी सामग्री मेरे अनुभवों पर आधारित है तथा इवेंट इंडस्ट्री का गहरा विश्लेषण इसमें किया गया है लेकिन कहीं-कहीं अंग्रेजी व हिंदी भाषा की टाइपिंग होने के कारण इसमें कुछ त्रुटियों की संभावना है। साथ ही मैंने इसमें जो डेटा संकलित किया है, हालांकि उसमें वास्तविक लागत हटा दी गई है और यह सिर्फ उदाहरण मात्र के लिए ही है। लेकिन इससे आपको काफी हद तक इस बात का ज्ञान हो जाएगा कि किस प्रकार के इवेंट में किस प्रकार के एलिमेंट्स की जरूरत पड़ती है और उनके संभावित खर्चे किस प्रकार से कैलकुलेट किया जाते हैं। इन उदाहरणों के माध्यम से आपको अपने इवेंट में जरूरत के सभी एलिमेंट्स की जानकारी विस्तार पूर्वक मिल जाएगी जो कि काफी लाभदायक सिद्ध होगी, ऐसा मेरा विश्वास है।
To Order This EBook please click on the Image Below::
Tags: event management salary, event management jobs, event management salary in india, event management courses after 12th, event management as a career, event management assignment, event management business plan, event management books, event management business, event management books pdf, event management course details,