Safal Comedian Kaise Banein How to Become a Successful Comedian in todays cut throat competition this profession is really booming. Just go for it. and find the perks.
सफल कॉमेडियन कैसे बनें (पुस्तक अमेज़न पर उपलब्ध )
आजकल के भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां पर तनाव सब पर हावी है और लोग अपनी दिनचर्या में हंसना भूल चुके हैं, वहीं लोगों को हंसाने का काम एक बेहतर करियर के रूप में सामने आया है ।
कॉमेडियन , स्टैंड अप कॉमेडियन या लाफ्टर चैंपियन आदि कुछ ऐसे शब्द है जो एक करियर के रूप में यदि आप अपनाएंगे, तो आप ना केवल लोकप्रियता हासिल करेंगे बल्कि अच्छा पैसा भी कमा पाएंगे।
आपको इस काम में माहिर होने के लिए कोशिश करनी पड़ेगी क्योंकि इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा भी है, पैसा भी है और नित नई प्रतिस्पर्धा आपके सामने भी आ रही है!
मेरे ख्याल से , आपको एक सक्सेसफुल कॉमेडियन बनने के लिए मेहनत जरूर करनी चाहिए।
क्योंकि इसमें रोजाना 8 से 10 घंटा वैसी मेहनत तो नहीं करनी जैसी कि आप किसी 9 से 5 जॉब में करते हैं।
ना ही यहां नौकरी से निकाल दिए जाने का खतरा है।
यह आसानी से शुरू किया जा सकने वाला प्रोफेशन है जिसमें कुछ बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट तो नहीं है, और ना ही यह प्रोफेशन पुराना होने वाला है बल्कि इसकी मांग लगातार बढ़ रही है| यह कितनी अच्छी बात है कि आप खुद अपना मनोरंजन करते हुए दूसरे लोगों का भी मनोरंजन कर रहे हैं , पैसा भी कमा रहे हैं और लोकप्रियता भी हासिल कर रहे हैं, आपको नए नए स्थानों पर घूमने का मौका भी मिलता है!
Safal Comedian Kaise Banein How to Become a Successful Comedian
और इससे ज्यादा आपको क्या चाहिए तो क्यों ना इस प्रोफेशन में ऊंचाइयां छूने के लिए कमर कस लें?
आपको बस इस बात को सीखना जरूरी है कि इस प्रोफेशन में सफल होने के लिए, क्या रणनीति अपनाई जाये? किस तरह से काम शुरू किया जाए? अपना कंटेंट कैसे तैयार किया जाए? खुद को कैसे स्थापित किया जाए? कैसे लोकप्रिय बनाने के लिए कोशिशें की जाए?
यदि आप ये टिप्स खुद पर लागू करेंगे तो कोई वजह नहीं कि आप भी शोहरत, पैसा और इज्जत कमा पाएंगे|
इन सभी पहलुओं का व्यावहारिक और सरल समाधान इस पुस्तक में किया है,
मुझे आशा है कि ये बातें और छोटी छोटी टिप्स, आपके बहुत काम की साबित होंगी |
Safal Comedian Kaise Banein How to Become a Successful Comedian
मैं अपनी यह पुस्तक स्वर्गीय श्री परमानंद गाबा (दादाजी), स्वर्गीय श्रीमती शान्ति देवी (दादी जी), स्वर्गीय श्रीमती अनुराधा रानी अरोड़ा (माता जी), एवं अपने पिताजी स्वर्गीय श्री निरंजन दास अरोड़ा एवं स्वर्गीय शैलेंद्र शंकर अरोड़ा(बड़े भाई) को समर्पित करता हूं। इन सब की बदौलत ही मैं जो कुछ भी कर पा रहा हूं, वह कर पा रहा हूं। ये सभी मेरी जिंदगी का एक अटूट हिस्सा हैं और मेरे प्रेरणास्रोत हैं।
आपने इस पुस्तक को खरीदने का निर्णय लिया इससे यह स्पष्ट है कि आप अपना स्वर्णिम करियर एक कॉमेडियन के तौर पर बनाना चाहते हैं । आप के चुनाव के लिए धन्यवाद एवं सुखद एवं स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं
अपनी कॉपी अभी डाउनलोड करें!
इस पुस्तक को डाउनलोड करके अधिक रोचक और मजेदार कॉमेडियन बनने के लिए तुरंत क्लिक करें, “हाउ टू बी कॉमेडियन –
एक सफल स्टैंड-अप बनने के लिए विशेष गाइड
कॉमेडियन, (स्टैंड अप कॉमेडियन, हाउ टू डू स्टैंड अप, हाउ टू बी स्टैंड अप कॉमेडियन) आज, यह किंडल इ बुक प्राप्त करे |
सीमित समय के लिए रियायती मूल्य पर उपलब्ध !
राघव अरोरा
_______
सफल कॉमेडियन कैसे बनें ?
अनुक्रमाणिका : इंडेक्स
सफल कॉमेडियन बनने के लिए क्या-क्या जरूरी है
स्टेप बाय स्टेप सीखें
कैसे करें तैयारी
स्क्रिप्ट कैसे तैयार करें?
फाइनल शॉट
फीडबैक
सोशल मीडिया का उपयोग
तैयारी बड़े प्लेटफार्म की
कैसे मिलेंगे शो परफॉर्मन्स के अवसर ?
कैसे पाएं नए कॉन्ट्रैक्ट्स
कॉर्पोरेट शो पाने की तैयारी
खास टिप्स
लोगों के साथ कनेक्ट करने की कला
ऑडियंस की हूटिंग का जवाब कैसे दें
आत्मविश्वास कैसे बढ़ाएं
सफलता के सूत्र
ज्यादा सोशल ज्यादा पॉपुलर
नए आइडियाज कहाँ से लाएं
काम की बातें
कॉमेडी स्क्रिप्ट कहाँ से मिले
क्रिएट करें, एडिट- री फाइन करें | परफॉर्म करें | सुधार करें | इसी क्रम को दोहराएं |
मार्केटिंग स्ट्रेटजी
To Purchase this book Please click on the link below:
Wedding Planner Book