प्रिय मित्र, आचार्य चाणक्य भारत के महान नीतिकार रहे हैं, उन्होंने अपने जीवन में जो भी अनुभव किया उसे चाणक्य नीति नाम के ग्रन्थ में उतारा, और निस्संदेह उनके बताये गए सभी सूत्र आज भी उतने ही कारगर साबित होते हैं जितने प्राचीन समय में होते थे| उन्होंने अपने अनुभव से लोगों के जीवन को सरल करने के लिए जो ग्रन्थ लिखा, वो एक मिसाल है. | समय का चक्र निरंतर घूम रहा है और वर्तमान में लोगों की प्राथमिकताएं बदली है, जीवन शैली बदली है, लेकिन जीवन के कड़वे अनुभव जो सीख देते हैं वे शायद किसी बाजार में, किसी यूनिवर्सिटी में, किसी विद्यालय में नहीं सिखाये जाते. ये जिंदगी खुद सिखाती है| इस पुस्तक में मैंने ऐसे अनुभवो का ही संग्रह किया है, जो चाणक्य नीति में समाहित नहीं है, बल्कि ये आज की निर्दयी दुनिया से सीखे गए सबक हैं.| लोगों की फितरत, उनके पल पल बदलते रंग और बनावटी व्यवहार, रिश्तो के दोगलेपन और रिश्तों की आड़ में अपने स्वार्थ पुरे करने की कोशिशें और इंसान की सोच को, शब्दों में उतारने की कोशिश है ये पुस्तक|
चाणक्य की अनकही सीख : Chanakya ki Ankahee Seekh ईबुक को खरीदने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
|
|आप गौर करेंगे तो आप को स्वयं मालूम होगा कि हो सकता है चाणक्य इनकी विवेचना न कर पाए हों लेकिन, आज के जमाने में ये सीख बेहद काम की साबित होंगी, मेरा प्रयत्न है कि इस पुस्तक में आपको इस पुस्तक में समाहित कड़वे अनुभवों से जो सीख मिले, उस से आपकी जिंदगी में संभावित परेशानियां न आएं और इन सीख के जरिये चुनौतियों पर सफलतापूर्वक विजय हासिल करें| आप एक सफल, सुखद और संतोषप्रद जीवन जीने में सफल हों | मेरी शुभकामनाएं स्वीकार करें | मैं अपनी यह पुस्तक स्वर्गीय श्री परमानंद गाबा (दादाजी), स्वर्गीय शान्ति देवी (दादी जी), स्वर्गीय श्रीमती अनुराधा रानी अरोड़ा (माता जी), स्वर्गीय शैलेंद्र शंकर अरोड़ा(बड़े भाई) एवं अपने पिताजी स्वर्गीय श्री निरंजन दास अरोड़ा को समर्पित करता हूं। इन सब की बदौलत ही मैं जो कुछ भी कर पा रहा हूं, वह कर पा रहा हूं। ये सभी मेरी जिंदगी का एक अटूट हिस्सा हैं और मेरे प्रेरणास्रोत हैं। धन्यवाद, रघुवेंद्र रमण अरोड़ा
राघव अरोड़ा द्वारा लिखी ईबुक को खरीदने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Tags: Inspiring Thoughts, inspirational quotes about life Hindi, Inspirational Quotes Book in Hindi, Top Hindi Motivational Books, Inspirational Motivational Books Hindi, Best Motivational Books in Hindi, Best Life Changing Hindi Motivational Books, motivational inspiring hindi book, famous motivational book quotes, motivational books quotes, famous motivational quotes from books, motivational hindi book, motivational hindi books, inspiring hindi books, motivational and inspirational books free download in hindi,