चाणक्य के कामयाबी के सूत्र: Chanakya Ke Kamyabi ke Sutra | चाणक्य के सफलता सूत्र हिंदी में | कौटिल्य के जीवन में सफलता के बारे में उद्धरण और दुर्लभ वचन

प्रिय मित्र, भारतीय इतिहास में बुद्धिमता और ज्ञान की सबसे बड़ी विभूतियों में से एक चाणक्य है। चाणक्य को भारत में एक महान विचारक , कूटनीतिक और राजनयिक माना जाता हैचाणक्य ने अपने अनुभवों के आधार पर चाणक्य नीति की रचना की. इसमें जीवन में कामयाब होने के अनमोल सूत्रों का संकलन किया गया। जीवन में किस व्यक्ति से किस तरह से पेश आएं। किन बातों का ख्याल रखा जाये. ताकि धोखे से बचा जा सके. ये दुनिया बेहद निर्दयी है.
मौका देखते ही लोग आपकी पीठ में छुरा घोंप देते हैं. अपने परिवार के सदस्यों के साथ कैसे रहे बाहर के लोगों के साथ कैसे व्यवहार करें,व्यापार में किन बातों का ख्याल रखें कि घाटे से बचा जा सके स्त्री, दास दासी, धनवान , मित्र , सगे सम्बन्धी , पुत्र, पिता, माता, पत्नी आदि हर रिश्ते को कैसे निभाया जाये, किन बातों का ख्याल रखा जाए. कैसे समाज में सम्मान पाया जाये और कैसे पायी जाए कामयाबी.
दुनिया में हर पहलू पर आचार्य चाणक्य के कामयाबी के सूत्रों का इस पुस्तक में समावेश किया गया है. आशा है आचार्य चाणक्य के ये कामयाबी के सूत्र आपके जीवन को एक नयी दिशा देने में सहायक सिद्ध होंगे. मैं अपनी यह पुस्तक स्वर्गीय श्री परमानंद गाबा (दादाजी), स्वर्गीय श्रीमती शान्ति देवी (दादी जी), स्वर्गीय श्रीमती अनुराधा रानी अरोड़ा (माता जी), एवं अपने पिताजी स्वर्गीय श्री निरंजन दास अरोड़ा एवं स्वर्गीय शैलेंद्र शंकर अरोड़ा (बड़े भाई) को समर्पित करता हूं। इन सब की बदौलत ही मैं जो कुछ भी कर पा रहा हूं, वह कर पा रहा हूं। ये सभी मेरी जिंदगी का एक अटूट हिस्सा हैं और मेरे प्रेरणास्रोत हैं। सुखद उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं,
राघव अरोड़ा
Click here to Read :
Chanakya Ke Kamyabi Ke Sutra
Tags: Chanakya Neeti with Chanakya Sutras, chanakya sutra pdf, chanakya sutra niti, chanakya niti book in hindi, best chanakya niti book in hindi, chanakya niti original book, chanakya niti ke bare mein bataiye, chanakya niti ke shlok, chanakya niti ke suvichar, chanakya niti ke anmol vachan, chanakya niti lessons, chanakya niti life lessons in hindi, chanakya niti for motivation in hindi, chanakya niti book in hindi, chanakya niti best book in hindi,