Hindi Anmol Vachan

Best Life Changing Inspirational Motivational Encouraging Anmol Vachan Suvichar in Hindi

जरूरी नहीं है कि कोई साहस लेकर जन्मा हो, लेकिन हर व्यक्ति एक शक्ति लेकर जन्मता है।
– अज्ञात
बिना साहस के हम कोई दूसरा गुण भी अनवरत धारण नहीं कर सकते। हम कृपालु, दयालु, सत्यवादी, उदार या ईमानदार नहीं बन सकते।
– अज्ञात
बिना निराश हुए ही हार को सह लेना पृथ्वी पर साहस की सबसे बड़ी परीक्षा है।
– आर.जी. इंगरसोल
मुट्ठी-भर संकल्पवान लोग, जिनकी अपने लक्ष्य में दृढ़ आस्था है, इतिहास की धारा बदल सकते हैं।
– महात्मा गांधी
यह सच है कि पानी में तैरने वाले ही डूबते हैं, किनारे पर खड़े रहने वाले नहीं, मगर ऐसे लोग कभी तैरना भी नहीं सीख पाते।
– वल्लभभाई पटेल
किसी दूसरे को अपना स्वप्न बताने के लिए लोहे का जिगर चाहिए होता है।
– एरमा बांम्बेक
हर व्यक्ति में प्रतिभा होती है। दरअसल, उस प्रतिभा को निखारने के लिए गहरे अंधेरे रास्ते में जाने का साहस कम ही लोगों में होता है।
– अज्ञात
कमाले बुजदिली है, पस्त होना अपनी आंखों में,
अगर थोड़ी-सी हिम्मत हो तो क्या हो नहीं सकता।
– चकबस्त
अपने को संकट में डालकर कार्य संपन्न करने वालों की विजय होती है, कायरों की नहीं।
– जवाहरलाल नेहरू
वे ही विजयी हो सकते हैं, जिनमें विश्वास है कि वे विजयी होंगे।
Anmol Vachan Suvichar in Hindi 
– अज्ञात
भय से तब तक ही डरना चाहिए, जब तक भय पास न आया हो। आए हुए भय को देखकर बिना शंका के उस पर प्रहार करना चाहिए।
– पंचतंत्र
भय और घृणा, ये दोनों भाई-बहन लाख बुरे हों, पर अपनी मां बर्बरता के प्रति बहुत ही भक्ति रखते हैं। जो कोई इनका सहारा लेना चाहता है, उसे ये सबसे पहले अपनी मां के चरणों में डाल जाते हैं।
– बर्टेंड रसेल
डर सदैव अज्ञानता से पैदा होता है।
– इमर्सन
अभय-दान सबसे बड़ा दान है।
– अज्ञात
भय से दुख आते हैं, भय से ही मृत्यु होती है और भय से ही बुराइयां उत्पन्न होती हैं।
– विवेकानंद
मैं इसलिए आगे निकल पाया कि मैंने उन लोगों से ज्यादा गलतियां कीं, जिनका मानना था कि गलती करना बुरा है या गलती करने का मतलब था कि वे मूर्ख थे।
– रॉबर्ट कियोसाकी
सीधे तौर पर अपनी गलतियों को ही हम अनुभव का नाम देते हैं।
– ऑस्कर वाइल्ड
गलती तो हर मनुष्य कर सकता है, पर केवल मूर्ख ही उस पर दृढ़ बने रहते हैं।
– सिसरो
अपनी गलती स्वीकार कर लेने में कोई लज्जा नहीं है। दूसरे शब्दों में, इससे यही प्रमाणित होता है कि कल की अपेक्षा आज आप अधिक समझदार हैं।
– अलेक्जेंडर पोप
दोष निकालना सुगम है, उसे ठीक करना कठिन।
– प्लूटार्क
त्रुटियों के बीच में से ही संपूर्ण सत्य को ढूंढ़ा जा सकता है।
– सिगमंड फ्रायड
गलतियों से भरी जि़ंदगी न सिर्फ सम्माननीय, बल्कि लाभप्रद है उस जीवन से, जिसमें कुछ किया ही नहीं गया।
– अज्ञात
अनुभव प्राप्ति के लिए काफी मूल्य चुकाना पड़ता है, पर उससे जो शिक्षा मिलती है, वह और कहीं नहीं मिलती।
– अज्ञात
अनुभव की पाठशाला में जो पाठ सीखते हैं, वे पुस्तकों और विश्वविद्यालयों में नहीं मिलते।
– अज्ञात

Tags:
Inspirational-motivational-quotes Hindi | Inspirational Quotes In Hindi  | Suvichar best-motivational-life-lessons-to-learn-from |  Best Life Changing Inspirational Motivational Encouraging Anmol Vachan Suvichar in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *