This is free article which can be customized according to your needs. Hindi Essay on My School for all aspiring students.
एज्युकेशन सोसायटी के द्वारा — पब्लिक स्कूल की स्थापना १९९५ में की गई। सीबीएसई से मान्यता प्राप्त यह अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय सीनियर सैकेण्डरी स्तर तक के विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कर रहा है। वाणिज्य व विज्ञान संकाय के लगभग २३ विषयों को पढ़ाने की व्यवस्था है, जिनमें इन्फॉर्मेंशन प्रेक्टिसेस व क म्प्यूटर विज्ञान विषयों के साथ ही,स्मार्ट बोर्ड द्वारा शिक्षण करवाया जाता है।
विद्यालय में पुस्तकालय, कॉन्फ्रेंस हॉल, संगीत कक्ष, अत्याधुनिक कम्प्यूटर लैब, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान की सुसज्जित प्रयोगशालाएं, बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, गतिविधि कक्ष व खेल का विशाल मैदान है। प्रतिमाह टेस्ट मूल्यांकन व शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है।
प्रत्येक विद्यार्थी पर व्यक्तिगत ध्यान दिया जाता है। विद्यार्थियों के शारीरिक, शैक्षणिक विकास हेतु खेलकूद प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। साथ ही विद्यालय स्तर पर क् िवज कॉन्टेस्ट, वाद-विवाद प्रतियोगिता, कार्ड मेकिंग, ड्राइंग व क्राफ्ट, राखी मेकिंग, फेंसी ड्रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है।
निदेशक —–के अनुसार बच्चों की प्राथमिक शिक्षा उनके चरित्र निर्माण व भविष्य के विकास की आधारशिला है, इसी विचार से प्रेरित होकर इस विद्यालय में प्ले ग्रुप से पहली कक्षा का पाठ्यक्रम बच्चों की आयुवर्ग के अनुरूप सुनियोजित ढंग से विभाजित किया गया है, इसीलिए विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहता है।
यहां के विद्यार्थी प्रतिवर्ष आईआईटी, पीएमटी, सीए, सीएस, एनडीए आदि कोर्सेज में सलेक्ट होकर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं।
आप इस स्कूल का हिंदी आर्टिकल से नया आर्टिकल बना सकते हैं।
Hindi Essay on My School.
Tags:2024 निबंध