चाणक्य चालीसा : Chanakya Chalisa
प्रिय मित्र,
आचार्य चाणक्य एक कुशल राजनीतिज्ञ, चतुर कूटनीतिज्ञ, प्रकांड अर्थशास्त्री थे। वे ऐसी महान विभूति थे, जिन्होंने अपनी विद्वत्ता पांडित्य और क्षमताओं के बलबूते पर भारतीय इतिहास की दिशा को बदल दिया।
आचार्य चाणक्य सरीखे महान पुरुष इस धारा पर विरले ही होते हैं.
इतिहास में प्रथम बार चाणक्य चालीसा की रचना मैंने की है
ये ऐसा विशेष प्रयास है, जो न केवल आचार्य चाणक्य के गुणों से आपको अवगत कराएगा.
बल्कि उनके प्रति आप के मन में अटूट श्रद्धा भी उत्पन्न करेगा.
जब कभी भी जिंदगी में कोई चुनौती आये, तो आप आचार्य चाणक्य के सूत्रों का अध्ययन करें.
आपको इन अनमोल सूत्रों के खजाने में कोई न कोई समाधान अवश्य मिल ही जायेगा
ऐसी महान विभूति को कोटि कोटि नमन जिसने ऐसे सूत्रों की रचना की है जो न केवल
प्राचीन काल में प्रासंगिक थे, बल्कि आज भी और भविष्य में भी उतने ही कारगर और असरदार रहेंगे
वे प्रथम व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय राजनीति में कूटनीतिक जोड़-तोड़, दांव-पेंचों व चतुराई भरी चालों का सफलतापूर्वक प्रयोग किया और दूसरों के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत किया | वर्षों पूर्व बनाये गए इन सिद्धांतों एवं नीतियों को आज भी प्रासंगिक माना जाता है. क्योंकि इतनी समय बीतने के बाद आज भी चाणक्य के द्वारा बताए गए सिद्धांत और नीतियाँ का प्रयोग होता है उनकी नीतियाँ प्रासंगिक हैं तो मात्र इसलिए क्योंकि उन्होंने अपने गहन अध्ययन, चिंतन और जीवन के कड़वे अनुभवों से अर्जित अमूल्य ज्ञान को, पूरी तरह नि:स्वार्थ होकर मानवीय कल्याण के उद्देश्य से अभिव्यक्त किया।
मैं अपनी यह पुस्तक स्वर्गीय श्री परमानंद गाबा (दादाजी), स्वर्गीय श्रीमती शान्ति देवी (दादी जी), स्वर्गीय श्रीमती अनुराधा रानी अरोड़ा (माता जी), एवं अपने पिताजी स्वर्गीय श्री निरंजन दास अरोड़ा एवं स्वर्गीय शैलेंद्र शंकर अरोड़ा (बड़े भाई) को समर्पित करता हूं। इन सब की बदौलत ही मैं जो कुछ भी कर पा रहा हूं, वह कर पा रहा हूं। ये सभी मेरी जिंदगी का एक अटूट हिस्सा हैं और मेरे प्रेरणास्रोत हैं।
इस ईबुक को खरीदने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
सुखद उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं,
राघव अरोड़ा
राघव अरोड़ा द्वारा लिखी ईबुक को खरीदने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Tags: Chanakya Chalisa in Hindi, Chanakya Chalisa, Chankya Chalisa, Kautilya Chanakya Chalisa,