एनिमल मूवी है बकवास ? जानिए क्यों ?
ये आपको लगता होगा की क्या ये एनिमल मूवी वाकई हिट होगी या नहीं, में इस मामले में नहीं पड़ना चाहता लेकिन ये जरूर बता दूँ कि जब आप इस मूवी को देख कर सिनेमा थिएटर से बहार आएंगे तो आप अपना सर पीट लेंगे. अब जान लें इसके 5 कारण !
पहला तो ये की रणबीर कपूर की बहुत तारीफ हो रही है की इसने बहुत बढ़िया एक्टिंग की है, क्या बढ़िया एक्टिंग होती है उसे किसी तरह के प्रॉप्स की जरूरत नहीं होती ये दाढ़ी मूंछ बढ़ाये जाने को ही बढ़िया एक्टिंग का मतलब समझते हैं तो इनका भगवान् ही मालिक ! अरे भैया चीकने चिल्लाने को भी बढ़िया एक्टिंग नहीं कहा जा सकता
02.
रणबीर कपूर को तो वैसे भी संजू फिल्म के लिए भी बहुत तारीफ हो रही थी. आखिर किया क्या था उसमें कोई पूछे इनसे. गेट अप संजय दत्त जैसा बना लिया और कंधे झुका कर इधर उधर बाल झटका कर चलना शुरू कर दिया तो लोगों ने कहा भाई वह क्या एक्टिंग है,? शुक्रिया !
ऐसे दर्शक और ऐसे ही तारीफ करने वाले मिलते रहे तो इनका करियर तो सरपट दौड़ना ही है !
एक्टिंग होती है चेहरे के एक्सपरेशन से आपके हाव भाव से और स्टाइल से. किसी गुंडे मवाली की तरह सड़कों पर दौड़ कर दिखाओ ये एक्टिंग तो नहीं. ये तो कोई भी कर लेगा कहीं भी कर लेगा. बिना कुछ बोले कुछ कह देना एक्टिंग होती है
03.
अभी कुछ समय पहले शाहरुख़ ने जवान मूवी में साउथ इंडियन डायरेक्टर्स के साथ अपने स्टारडम को नए सिरे से ठीक करने की कोशिश की. लेकिन जो भी साउथ इंडियन मूवीज देखते रहते हैं उन्हें साफ़ दिखा होगा की ये सिर्फ और सिर्फ अपने करियर को बचने की अधूरी कोशिश मात्र साबित होता है, एनिमल के केस में भी ये ही हो रहा है कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा. और साउथ इंडियन मूवीज के कई सीक्वेंसेस को लेकर एक मुरब्बा बनाने की कोशिश है एनिमल
04
एनिमल के ट्रेलर में भी दिखाया गया है बहुत बड़ी से गन से हीरो दनादन गोलियां चला रहा है. भाई देखो या तो पूरी ही फंतासी बनाओ या फिर क्राइम थ्रिलर हो तो उसमें कम से कम प्रैक्टिकल एंगल तो डालो. वार्ना इतनी बड़ी गन की क्या जरूरत थी, सिर्फ टैंक को ही सड़कों पर दौड़ा देते. यानी इस मूवी में दिमाग तो लगाया गया लेकिन अति हर चीज़ की बुरी होती है. और उसे दिखने का दिखाने का तरीका तो ऐसा हो तो गले से निचे उतर जाये. पर नहीं, हमें तो हर चीज़ लार्जर दिखानी है अब आप भुगतो.
05.ये सब पिटे हुए मोहरे हैं, भले ही आप रणबीर कपूर को देख लो, या फिर माशा अल्लाह अपने बॉबी देओल जी को देख लो, दोनों ही एक से बढ़ कर एक लग रहे हैं ट्रेलर में। पोपट ही लग रहे हैं,| मूवी में दिखाया जाता है की आँखों से कैसे डर बैठ जाये दर्शकों के मन मैं वो होती है एक्टिंग और वो होती है मूवी
Tags: Animal Movie Review, Animal Movie Trailer Review,