-अपने वाहनों को सुगमता पूर्वक चलाएं। अचानक ब्रेक ना लगायें।
– अचानक आने वाले अवरोधों को ध्यान में रखते हुए गाड़ी चलाएं।
– कार को सिटी ड्राइविंग करते वक्त छोटे व बड़े गेयर्स में बदलते हुए ड्राइव करें। इससे संतुलित स्पीड बनी रहती है।
– अगर 3 मिनट से अधिक वाहन रोकना हो तो इसे स्विच ऑफ कर दें।
– वाइपर को चैक करें और इनमें किसी प्रकार की मरम्मत की जरुरत हो तो तुरंत करवाये इसमें किसी प्रकार की देरी ना करें।
– अपने वाहन की सभी लाइट्ïस को देखें कि यह सही से काम कर रही हैं अथवा नहीं।
– घिसे हुए टॉयर बदल डालें। गीली सडक़ों पर इनसे वाहन के फिसलने की सम्भावना बढ़ती है।
– सुबह के वक्त ही ईंधन भरवाने का प्रयत्न करें।
– फ्यूल टैंक को हाफ मार्क से अधिक ही भरा हुआ रखें ताकि एक उचित प्रैशर मैन्टेन किया जा सके।
– एयर कण्डीशनर को चैक करें। अधिक हृयूमिडिटी के कारण शहरी वातावरण में वाहन चलाना मुश्किल हो जाता है।
-यदि आप तेजी से कार चला रहे हैं तो एक्सीलिरेटर पर दवाब उतना ही बना कर रखें जितना की आवश्यक हो। सुनिश्चित करें कि अधिक ईंधन व्यर्थ न खपत हो।