कैसे शुरू करें खुद का वेडिंग प्लानिंग बिज़नेस : How to Start Wedding Planning Business
कैसे शुरू करें खुद का वेडिंग प्लानिंग बिज़नेस नाम की इस पुस्तक में मैंने वेडिंग प्लैनिंग और मैनेजमेंट से संबंधित व्यावहारिक पहलुओं की बारीकियों का विश्लेषण करने की कोशिश की है। मैं वेडिंग प्लैनिंग- वेडिंग मैनेजमेंट के बिजनेस से काफी लंबे अरसे से जुड़ा हुआ हूं और यह मेरे अनुभव पर आधारित पुस्तक है। मैं चाहता हूं कि पाठक इसे पढ़ें और इसके माध्यम से अपने ज्ञान में वृद्धि करके वेडिंग प्लैनिंग- वेडिंग मैनेजमेंट के प्रोफेशन में सफलता पाएं।
वेडिंग प्लैनिंग- वेडिंग मैनेजमेंट असल में किताबी ज्ञान से ज्यादा व्यावहारिक पहलुओं पर केंद्रित है क्योंकि वेडिंग की योजना बनाना और उसे क्रियान्वित करना दोनों ही कार्य आपको व्यावहारिक तौर पर करने होते हैं| इस पुस्तक में लिखी गई सारी सामग्री मेरे अनुभवों पर आधारित है तथा वेडिंग इंडस्ट्री का गहरा विश्लेषण इसमें किया गया है लेकिन कहीं-कहीं अंग्रेजी व हिंदी भाषा की टाइपिंग होने के कारण इसमें कुछ त्रुटियों की संभावना है।
साथ ही मैंने इसमें जो डेटा संकलित किया है, हालांकि उसमें वास्तविक लागत हटा दी गई है और यह सिर्फ उदाहरण मात्र के लिए ही है। लेकिन इससे आपको काफी हद तक इस बात का ज्ञान हो जाएगा कि किस प्रकार के वेडिंग में किस प्रकार के एलिमेंट्स की जरूरत पड़ती है और उनके संभावित खर्चे किस प्रकार से कैलकुलेट किया जाते हैं। इन उदाहरणों के माध्यम से आपको अपने वेडिंग में जरूरत के सभी एलिमेंट्स की जानकारी विस्तार पूर्वक मिल जाएगी जो कि काफी लाभदायक सिद्ध होगी, ऐसा मेरा विश्वास है।
इस ईबुक को खरीदने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:
Wedding Planning is an art, This wedding planning book is the ultimate organizer.
It’s sectioned out into handy segments such as guest list, venue ideas, and menu ideas and even has everything a wedding planner wishes to know.
It’s incredibly efficient and has been made in an appropriate size so you can carry it around with you wherever you go.
राघव अरोड़ा द्वारा लिखी ईबुक को खरीदने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Tags: wedding planner salary in india, wedding planner salary in india per month, how to become a wedding planner for free, how to start wedding planning business in india, what to study to become a wedding planner, wedding planner course in india, how to become a wedding planner after 12th, scope of wedding planner in india,