खल नीति सूत्र महासंग्रह : Khal Neeti Sutra Maha Sangrah | वास्तविक जीवन में खलनायक कैसे बनें | असल जिंदगी में खलनायक बनने के ख़ास गुर | How to Be a Villain in Real Life | How Can You Become a Super Villain
प्रिय मित्र,
समय का चक्र निरंतर घूम रहा है और पहले के बजाय आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों की मानसिकता बदली है, जीवन जीने का तरीका बदला है और साथ ही बढ़ गए हैं दूसरों को मूर्ख बना कर अपना उल्लू सीधा करने के तरीके ! अब जिंदगी की कोई स्कूली किताब तो है नहीं, जिसे सीधे सीधे पढ़ लिया जाये, और अच्छे अंकों से पास हो गए !
ये हर दिन हर पल, एक नयी चुनौती पेश करती है जिसका हल कभी आपके पास होता है कभी नहीं. लोग नित नए तरीकों से अपना मतलब साध लेते हैं और आप देखते रह जाते हैं ! अब करें क्या?
लेकिन जीवन के कड़वे अनुभव जो सीख देते हैं वे शायद किसी बाजार में, किसी यूनिवर्सिटी में, किसी विद्यालय में नहीं सिखाये जाते. ये जिंदगी खुद सिखाती है लोग आपके साथ जैसे ही कुछ तिकड़म लगाने की कोशिश करें आप तुरंत इसका मुँह तोड़ जवाब दें !
लेकिन कैसे ?
Click this Image to Read the Book online:
इस पुस्तक में मैंने ऐसे ही सूत्रों का ही संग्रह किया है, जो कॉलेज, स्कूल या यूनिवर्सिटी में नहीं सिखाये जाते बल्कि ये आज की निर्दयी दुनिया को उनकी ही भाषा में जवाब देने का तरीका है!
खल नीति असल में ऐसी ऐसे कला है, जो आपको इस मतलबी दुनिया में संभलते हुए आगे कैसे बढ़ना है, कैसे तरक्की करनी है और कैसे दूसरों को मुंह तोड़ जवाब देना है, इसके बारे में बताती है।
लोगों की फितरत, उनके पल पल बदलते रंग और बनावटी व्यवहार, रिश्तो के दोगलेपन और रिश्तों की आड़ में अपने स्वार्थ पूरे करने की कोशिशें और इंसान की सोच को, शब्दों में उतारने की कोशिश है ये महासंग्रह !
आप गौर करेंगे तो आप को स्वयं मालूम होगा कि आज के जमाने में ये सीख बेहद काम की साबित होंगी, मेरा मेरी कोशिश है कि इस पुस्तक में आपको इस पुस्तक में से जो सीख मिले, उस से आपकी जिंदगी में संभावित परेशानियां न आएं और इन सीख के जरिये चुनौतियों पर सफलतापूर्वक विजय हासिल करें
आप एक सफल, सुखद और संतोषप्रद जीवन जीने में सफल हों
मैं अपनी यह पुस्तक स्वर्गीय श्री परमानंद गाबा (दादाजी), स्वर्गीय श्रीमती शान्ति देवी (दादी जी), स्वर्गीय श्रीमती अनुराधा रानी अरोड़ा (माता जी), एवं अपने पिताजी स्वर्गीय श्री निरंजन दास अरोड़ा एवं स्वर्गीय शैलेंद्र शंकर अरोड़ा (बड़े भाई) को समर्पित करता हूं। इन सब की बदौलत ही मैं जो कुछ भी कर पा रहा हूं, वह कर पा रहा हूं। ये सभी मेरी जिंदगी का एक अटूट हिस्सा हैं और मेरे प्रेरणास्रोत हैं।
सुखद उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं,
राघव अरोड़ा
Books Written by Raaghav Arora You can Read on Amazon:
Tags: how to be cunning and manipulative, how to become clever and cunning book, signs of a cunning person, how to describe a cunning person, quora shrewd, cunning personality traits, How do I become more street smart and cunning, How can I become cunning and shrewd, How can I become manipulative and cunning, How to become a clever, shrewd, cunning, witty evil and alert, How can I be shrewd with people, How do I become sly and cunning, How does one become cunning charming and manipulative, How do I become a clever shrewed person, How do I become shrewd, What is shrewdness, how to be sly person quora in hindi, how to be sly person quora,