homescontents
Motivational Inspiring Hindi Story

रागिनी जितनी प्यारी सूरत,उतनी प्यारी आँखें.संगमरमर से मानो उसे तराशा हुआ,इतनी सुन्दर लड़की से भला कौन शादी करना न चाहेगा.पर उसकी मन कीआँखें उसके शरीर की आँखों से भी कहीं अधिक सुन्दर थी. वह गायन सीखती थी, फिल्मी गीत गाने के लिए नहीं भजन गाने के लिए, बानी गाने के लिए.

 Motivational Inspiring Hindi Story

जिससे वह सीखती थी वहां उसकी ही उम्र का लड़का था, पर अँधा था. उसकी आवाज़ मधुर थी,वे दोनों गीत संगीत सीखते थे. दोनों मिलकर शब्द कीर्तन गाते,सुर से सुर मिलाते, और एक दिन उसने निर्णय किया कि वह उसी लड़के से शादी करेगी.

सबको गहरा धक्का लगा कि तुम इतनी सुन्दर हो,तुमसे कोई भी सुन्दर लड़का शादी करना चाहेगा, फिर ऐसा निर्णय क्यों? उसने कहा आश्चर्य है कि उसने मुझे कभी देखा नहीं फिर भी जितना उसने मुझे समझा है उतना तो दृष्टिवान लोगों ने भी नहीं समझा और इसलिए उसमे मेरे प्रति कोई वासना नहीं विशुद्ध प्रेम है,और वही मुझे उसके साथ जीवन बिताने के लिए पर्याप्त है. वह मेरे रंग रूप को तो नहीं देख सकता पर मन,हृदय और आत्मा को समझ सकता है, इसलिए में अपने निर्णय पर अडिग हूँ.वासनावान अमीरों के मुहं पर तमाचा लगा. वह अपने सुखद गृहस्थ जीवन में प्रवेश कर गयी. और सफल जीवन जिया,ऐसा जीवन जो दोनों के लिए आत्मसंतुष्टि से भरपूर था.

हर व्यक्ति के जीवन का अपना मानदंड होता है, किसी व्यक्ति के लिए सुंदरता के मायने शारीरिक भी हो सकतें हैं और भावनात्मक भी.आपके लिए सुंदरता के मायने क्या हैं,यह अपने भीतर खोजिये.

Tags:

husband-wife-relation | inner beauty | Live-a-Happy-Married-Life | marriage-advice | motivation | positive and inspiring thoughts | simple-habits-for-a-happy-marriage | steps-to-live-a-happy-married-life, Motivational Inspiring Hindi Story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *